दिल्ली की IAS कोचिंग में जलभराव, 3 स्टूडेंट की मौत: भारी बारिश के चलते बेसमेंट में पानी भरा, कई स्टूडेंट फंसे, NDRF का रेस्क्यू जारी

नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोचिंग में पंप लगाकर पानी निकालने का काम किया गया। इसी दौरान 3 छात्रों के शव मिले।
दिल्ली में तेज बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर के राउज IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भर गया। इसमें 3 स्टूडेंट की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को जलभराव के बाद बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में कई स्टूडेंट के फंसे होने की सूचना मिली।
इसके बाद फायर ब्रिगेड और NDRF को बुलाया गया। देर रात से सुबह के बीच 2 छात्राओं और एक छात्र का शव बाहर निकाला गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 15 छात्रों को बचा लिया गया है। अभी भी सर्चिंग और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बेसमेंट में कुल कितने लोग थे, इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अमूमन शाम को यहां सिविल सेवा की तैयारी करने वाले 30 से 35 छात्र होते हैं। वहीं, दिल्ली भाजपा के नेता मनजिंदर सिरसा ने दावा किया कि कोचिंग में 18 छात्र फंसे हुए हैं।

हादसे के बाद देर रात से ही छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया।
फायर ऑफिसर बोले- शुरुआत में बेसमेंट से पानी नहीं निकल रहा था
फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि हमें शाम 7 बजे कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली। इस पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां भेजी गईं। सड़क पर पानी भरे होने से शुरुआत में बेसमेंट से पानी नहीं निकल रहा था। कुछ देर बाद पानी निकलना शुरू हुआ तो छात्रों के शव मिलना शुरू हुए।
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने और छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। AAP के विधायक दुर्गेश पाठक ने आशंका जताई कि आसपास नाला या सीवर फटने से पानी भरा होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा जवाब दे कि 15 साल से उनका पार्षद था, क्या किया? वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, केजरीवाल, आतिशी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। दिल्ली नगर निगम के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। नाले की सफाई क्यों नहीं हुई?
यह खबर भी पढ़ें…
दिल्ली की कोचिंग में आग, स्टूडेंट्स ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान बचाई; आरोप- लोग अंदर मरे पड़े

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की संस्कृति कोचिंग सेंटर में 15 जून को दोपहर 12 बजे आग लगी। इससे वहां मौजूद स्टूडेंट्स में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए छात्र बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से तार के सहारे नीचे उतरते दिखे। कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। हादसा बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में हुआ। पूरी खबर पढ़ें…