दिल्ली की ओर बढ़ रहा तूफान, 100 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Last Updated:
Delhi Red Alert: दिल्ली-NCR में अगले 2-3 घंटों में तेज़ तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 60-100 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथी ही ओले भी पड़ सकते हैं. IMD ने रेड अलर्ट जारी किया.

दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- दिल्ली-NCR में तेज तूफान और बारिश की चेतावनी जारी.
- 60-100 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं.
- IMD ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया.
नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार देर रात दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी अगले 2-3 घंटे के लिए जारी किया गया है. चेतावनी के अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में तेज धूल भरी आंधी चलेगी. साथ ही 60-100 किमी/घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाएं भी चलेंगी. तेज बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.
IMD के अनुसार, “Nowcast” सिस्टम की रडार इमेजरी में एक स्पष्ट “Bow Echo” दिखाई दे रहा है. जो गंभीर तूफान का संकेत होता है. विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान पहले की तुलना में थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. लेकिन इसका प्रभाव व्यापक और शक्तिशाली हो सकता है.
Windspeed warning has been increased to 78-110km/h category for all parts of Delhi and Ncr now.
Storm will hit within 85 minutes https://t.co/GYG06oxzIK
— IndiaMetSky Weather (@indiametsky) May 24, 2025