Published On: Sat, Dec 7th, 2024

दिल्‍लीवालों संभल जाओ, नहीं तो सीधे हॉस्पिटल के बेड पर पड़े मिलोगे



नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में पारा लगातार नीचे जा रहा है. इसका असर अब दिखने लगा है. दिल्‍ली में इस सर्दी के सीजन में अब तक की सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई. तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया. तेज हवा और साफ आसमान की वजह से पारे में गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में तापमान के और नीचे जाने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्‍ली के साथ ही आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. रविवार का दिन दिल्‍लीवालों के लिए गीला रहने के आसार हैं. मौसम में बदलाव के साथ ही हेल्‍थ का ध्‍यान रखना जरूरी है, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.

दिल्ली में इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी रात रही और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को शहर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. IMD के अनुसार शुक्रवार रात को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से 3 डिग्री कम दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार और शुक्रवार को मौसम का दूसरा सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जब मिनिमम टेम्‍प्रेचर गिरकर 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्‍लीवालों सुन लो, कार-बाइक से निकले तो इसका रखें ख्‍याल, नहीं तो होगी फजीहत, 2 लाख लोगों के खिलाफ एक्‍शन

इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह
राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में शनिवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह रही और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. IMD की ओर से यह जानकारी दी गई है. इससे पहले मौसम विज्ञानियों ने आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया जो सही साबित हुआ. अधिकत और न्‍यूनतम तापमान को लेकर भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान लगभग सही साबित हुआ.

AQI में गिरावट
दिल्ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) तीन दिनों तक मीडियम कैटेगरी में रहने के बाद एक बार फिर खराब श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे शहर का एक्‍यूआई 222 रहा था. बता दें कि दिल्‍ली और आसपास की हवा जहरीली होने के चलते GRAP-4 लागू कर दिया गया था. हवा की गुणवत्‍ता में सुधार आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने GRAP-4 को हटाने का आदेश दिया. इसके साथ ही प्रतिबंधों में भी ढील दे दी गई.

Tags: Delhi AQI, Delhi weather, Delhi winter, IMD forecast

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>