दिल्लीवालों पर तमराज किलविश का साया, प्लेन, ट्रेन, फरारी सबका ब्रेकडाउन
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने डेली लाइफ को बुरी तरह से प्रभावित किया है. घरे कोहरे ने मुसीबत को और बढ़ा दिया है. दिल्ली में शनिवार को ऐसा लगा मानो तमराज किलविश के साम्राज्य में आ गए हों. दिल्ली और आसपास के इलाकें में इस सीजन का सबसे घना कोहरा पड़ा. लगातार 9 घंटे तक जीरो विजिबिलिटी रही. इस मौसम में जीरो विजिबिलिटी की यह सबसे लंबी अवधि थी. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि 9 घंटे तक दृश्यता शून्य रही. हाथ न दिखने वाली कहावत जैसे हालात बन गए. एयर ट्रैफिक के साथ ही ट्रेनों की आवाजाही भी बुरी तरह से प्रभावित रही. सड़कों पर वाहन रेंगकर चलने को मजबूर रहे.
IMD ने बताया कि इस मौसम में पहली बार इतने लंबे समय तक कोहरा छाया रहा. अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण शनिवार को 81 ट्रेनें देरी से चलीं, जबकि 15 फ्लाइट्स का रूट बदलना पड़ा. पालम में शाम 6 बजे से सुबह 3 बजे तक 9 घंटे के लिए विजिबिलिटी शून्य रही. इस मौसम में कोहरा छाए रहने की यह सबसे लंबी अवधि है. IMD के अनुसार, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने 8 घंटे तक शून्य दृश्यता दर्ज की. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से महज 0.7 डिग्री अधिक है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रविवार को आसमान में बादल, सुबह घना कोहरा
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा सुबह के समय दक्षिण-पूर्व से चार किमी प्रति घंटे से कम की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. IMD ने बताया कि दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार हैं, जबकि कुछ स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि शाम और रात के समय धुंध या हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 18 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
IGI पर विजिबिलिटी शून्य
सुबह 7 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर बहुत घने कोहरे के कारण सामान्य विजिबिलिटी शून्य थी. एयर स्ट्रिप पर रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर) 100-250 मीटर के बीच थी. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार रात 11:30 बजे से ही हवाई अड्डे पर शून्य दृश्यता, घना कोहरा और कैट-3 की स्थिति बनी हुई है. DIAL ने दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेक ऑफ का सिलसिला जारी है, लेकिन जो उड़ानें कैट-3 के अनुरूप नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं. बता दें कि कैट-3 सुविधा कम विजिबिलिटी की स्थिति में भी विमान के ऑपरेशन की अनुमति देती है. घने कोहरे से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुआ है. नॉर्थ रेलवे ने बताया कि कुल 59 ट्रेन अपने निर्धारित समय से 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं, जबकि 22 ट्रेन करीब 8 घंटे की देरी से चल रही हैं.
AQI 378
राष्ट्रीय राजधानी में AQI बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज की गई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 378 दर्ज किया गया. बता दें कि एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
Tags: Delhi news, Delhi weather, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 23:50 IST