Published On: Sun, Nov 17th, 2024

दिल्लीवालों निकाल लो कंबल-स्वेटर, मौसम का लुढ़का पारा, UP-बिहार का तो हाल बुरा


Weather Update: उत्तर भारत में ठंड का दौर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पश्चिमी भारत के राजस्थान के पास एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में फ्रेश स्नोफॉल से मौसम में बदलाव हो रहा है. इसकी वजह से उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में बदलाव देखा जा सकता है. पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के 20 जिलों में मौसम ने करवट बदल लिया है.

वहीं, आईएमडी ने पंजाब से लेकर बिहार तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारत में चेन्नई आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. आइए सबसे पहले जानते हैं उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का क्या हाल है.

मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार 24 घंटे में दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के तापमान में कोई खास बदलाव नजर नहीं आया है. लेकिन, राजस्थान गुजरात, असम, मेघालय, सब हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया. वहीं, उत्तर भारत में दिल्ली में शनिवार रात सबसे इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 से 5 दिनों में मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में 2 से 3 डिग्री पूर्वी भारत में, अगले दो दिनों में 2 से 3 डिग्री, पश्चिम भारत में और अगले 5 दिन में 2 से 3 डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग में बताया कि तापमान में गिरावट के साथ-साथ उत्तर भारत में कोहरे का भी कहर जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है, तो राज्य कोहरे का भी मार झेल रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि 17 नवंबर रविवार को बिहार में और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अत्यंत घना कोहरा छाया रहेगा. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में भी कोहरे का अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग में पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने से अत्यंत घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

दक्षिण भारत के राज्यों में उत्तर पूर्वी मानसून का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, कराईकल और माही में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग में बताया कि शनिवार को केरल में 150 मिलीमीटर तो तमिलनाडु पुडुचेरी में 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 से 5 दिनों तक चेन्नई, तिरुअनंतपुरम के साथ-साथ आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

Tags: Weather Update

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>