दिल्लीवालों जनवरी में RRTS का न्यू ईयर गिफ्ट, जल्द दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली को आसपास के इलाकों से जोड़ने के लिए कई प्रोजेक्ट पर एक साथ काम चल रहा है. दिल्ली NCR को रैपिड ट्रांजिट सिस्टम से कनेक्ट करने की योजना को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. इसके तहत ही दिल्ली-मेरठ रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है. अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने दिल्लीवालों को बड़ी खुशखबरी दी है. गाजियाबाद के साहिबाबाद से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक RRTS के ट्रायल ट्रन की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. इस रूट पर जल्द ही नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा. NCRTC की मानें तो ट्रायल रन के कंप्लीट होते ही अगले साल जनवरी में साउथ मेरठ-साहिबाबाद RRTS कॉरिडोर का विस्तार साउथ मेरठ से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक हो जाएगा. इस तरह इस RRTS कॉरिडोर का कुल 54 किलोमीटर का स्ट्रेच ऑपरेशनल हो जाएगा. फिलहाल नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर के 42 किलोमीटर हिस्से पर फर्राटा भर रही है.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 17:39 IST