Published On: Sun, Nov 17th, 2024

दिल्लीवालों घर से संभलकर निकलना… मौसम विभाग ने दिया डराने वाला अलर्ट


दिल्ली में वायु प्रदूषण और कोहरे का कहर जारी है. यहां वायु गुणवत्ता (AQI) सीवियर प्लस कैटिगरी में पहुंच गया है. दिल्ली में 21 जगहों पर AQI 450 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. ऐसी स्थिति में घरों से बाहर घूमना स्वास्थ्य के हानिकारक हो सकता है. इसलिए लोगों को घर में ही खिड़की-दरवाजे बंद करके रखने की सलाह दी जाती है.

दिल्ली में 21 जगहों पर AQI 450 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. CPCB के मुताबिक, शाम 6.05 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 452 रहा. इन दौरान अशोक विहार में AQI 482, आनंद विहार में 473, बवाना में 486, द्वारका में 478 और IGI एयरपोर्ट इलाके में 478 AQI दर्ज किया गया.

सुबह छाया रहेगा घना कोहरा
इस बीच मौसम विभाग ने कल यानी सोमवार को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान कि कल सुबह कई जगहों पर कोहरा गहरा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, कल मॉडरेट से डेंस फोग/स्मॉग बना रह सकता है. साथ ही तापमान में और भी गिरावट देखी जा सकती है. ऐसी में गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है, इसलिए लोगों से धीमी गति में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की गई है.Delhi Smog, Delhi Air Quality, Delhi AQI, Latest AQI, delhi News, delhi Pollution Latest news, Delhi School shuts, Delhi IMD Alert, दिल्ली कोहरा, वायु गुणवत्ता, दिल्ली एक्यूआई, दिल्ली समाचार, दिल्ली मौसम अलर्ट

दिल्ली में अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसममौसम विभाग की तरफ से रविवार शाम 6 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, शहर के पालम इलाके में विजिब्लिटी 600 मीटर और सफरदजंग में 400 मीटर दर्ज की गई.

ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 5 करोड़ जुर्माना
दिल्ली में इस जहरीली हवा को कम करने के लिए ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदियां लगाई गई. प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग और अन्य की टीम उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगा रही हैं. शुक्रवार को दिल्ली यातायात पुलिस ने बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर लगभग 550 चालान जारी किए, जिससे जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों के पहले दिन एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया.

इसके अलावा बीएस 3 पेट्रोल, बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है और उल्लंघन करने पर 20,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) नहीं रखने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की और शुक्रवार को 4,855 वाहनों पर कुल 4.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.

दिल्ली की जहरीली हवा पर सोमवार को सुप्रीम सुनवाई
दिल्ली में गहराते वायु प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट 18 नवंबर सोमवार को सुनवाई करेगा. दरअसल इस मामले पर पिछली सुनवाई एमिकस क्यूरी ने कोर्ट से कहा था कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर न बन जाए, इसलिए इस मसले पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है. वरिष्ठ अधिवक्ता सिंह ने पीठ से कहा था कि हम गंभीर स्थिति में हैं. इस स्थिति से बचने के लिए ही इस अदालत ने वायु उन्हें ( वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) एहतियाती कदम उठाने को कहा है, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.

Tags: Air pollution, Delhi AQI, IMD alert

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>