दिल्लीवालों गुरुवार शाम को आनेवाली है बड़ी आफत, 28 दिसंबर तक सितम वाले दिन
दिल्ली में फिर बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज, बारिश की संभावना 26 और 28 दिसंबर को दिल्ली में घना कोहरा छाने का पूर्वानुमानन्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी अंतर आने के आसार
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज दिन के हिसाब से बदल रहा है. सोमवार और मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई. सूरज दिनभर बादलों की ओट में छुपा रहा. बुधवार 25 दिसंबर को आसमान साफ रहा, लेकिन मिनिमम टेम्प्रेचर सामान्य से कम रहा. अब मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है. IMD की मानें तो दिल्ली में गुरुवार 26 दिसंबर 2024 की शाम को हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में शाम को आउटिंग का प्लान बना रहे हैं तो इसका जरूर ख्याल रखें. स्वेटर-जैकेट पहनने के साथ ही अपने पास छाता जरूर रख लें. सर्दी के मौसम में भीगने का गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शाम को हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत से 1.5 डिग्री कम है. क्रिसमस पर शहर AQI बहुत खराब कैटेगरी में रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली का 24 घंटे का एक्यूआई शाम 4 बजे 336 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एक्यूआई की हालत पर चिंता जताई है. वहीं, दिल्ली का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्यसे 2 डिग्री ज्यादा था.
आसमान में बादल, फिर बारिश
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में गुरुवार को दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि सरफेस एयर उत्तर-पूर्व दिशा से होने की उम्मीद है, जिसकी गति सुबह के समय 4 किमी/घंटा से कम होगी. इस वजह से अधिकांश क्षेत्रों में स्मॉग और मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है. सुबह के समय अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा रहने की बात भी कही गई है. दिन चढ़ने के बाद हवा की रफ्तार बढ़ सकती है. फिर शाम और रात के दौरान उत्तर दिशा से 4 किमी प्रति घंटे से भी कम हो जाएंगे. रात में भी धुंध और कोहरा छाया रह सकता है.
28 दिसंबर तक घना कोहरा
IMD के पूर्वानुमानों की मानें तो दिल्ली और आसपास के इलाकों में 28 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रह सकता है. खासकर 26 और 28 दिसंबर को हालत खराब होने की आशंका है. ऐसे में इसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ने की आशंका है. खासकर देर रात और सुबह के समय स्थिति के बिगड़ने के आसार हैं. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रहेगी. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 23 और 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Tags: Cold wave, Delhi weather, IMD alert, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 22:55 IST