Published On: Sat, Dec 28th, 2024

दिल्‍लीवालों गांठ बांध लो यह बात, कनॉटप्‍लेस-इंडिया गेट पर भूलकर न करना गलती

Share This



हाइलाइट्स

नए साल की पूर्व संध्‍या के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गईकनॉटप्‍लेस, इंडिया गेट और हौज खास पर पुलिस की रहेगी नजरट्रैफिक नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के वाहन हो सकते हैं जब्‍त

नई दिल्‍ली. साल 2024 भी पंख लगाकर उड़ गया. कुछ घंटों के बाद नया साल 2025 का आगम हो जाएगा. नए साल का स्‍वागत करने के लिए लोगों ने अपने स्‍तर पर प्‍लानिंग कर रखी है. देश की राजधानी में नए साल की पूर्व संध्‍या पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कनॉट प्‍लेस, हौज खास, इंडिया गेट समेत अन्‍य जगहों पर लोगों का हुजूम उमड़ता है. हजारों की संख्‍या में लोग यहां जुटते हैं, ऐसे में कानून व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए खास अरेंजमेंट किए जाते हैं. दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने हर साल की तरह इस बार भी कमर कस रखी है. आमलोगों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका पूरा ख्‍याल रखा जाता है. ट्रैफिक पुलिस ने इको लेकर 31 दिसंबर 2024 के लिए स्‍पेशल एडवायजरी जारी किया है. रूट डायवर्जन, पार्किंग आदि को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है.

दिल्ली पुलिस ने दिल्‍ली भर में (खासकर कनॉट प्लेस में) नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले समारोहों के दौरान लागू की जाने वाली व्यवस्था और पाबंदियों को लेकर एडवायजरी जारी की है. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस तैनात किए जाएंगे. बाजारों, शॉपिंग मॉल्‍स और कनॉट प्लेस के साथ ही हौज खास और इंडिया गेट जैसे इलाकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इन जगहों पर बड़ी तादाद में लोग जुटते हैं. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्था की है, क्योंकि नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए इस क्षेत्र में भारी भीड़ के उमड़ने की उम्मीद है.

दिल्‍लीवालों अलर्ट हो जाओ, तैनात किए जा रहे 10 हजार जवान, नहीं माने तो खटाखट एक्‍शन, कनॉट प्‍लेस पर खास नजर

कनॉट प्‍लेस के लिए खास अरेंजमेंट
कनॉट प्लेस क्षेत्र में मंगलवार (31 दिसंबर 2024) रात 8 बजे से नए साल के जश्न के खत्म होने तक पाबंदियां लागू रहेंगी. डीसीपी (ट्रैफिक) ढाल सिंह ने बताया कि यह ट्रांसपोर्टेशन के सभी प्राइवेट और पब्लिक वाहनों पर लागू होगा. डीसीपी ने आगे कहा कि नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, बाइक से स्टंट करने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक तरीके से वाहन चालाने समेत अन्य गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी छोर, मिंटो रोड – दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ, कस्तूरबा गांधी रोड आदि के आसपास से वाहनों को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्‍होंने बताया कि वैलिड पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के इंटर्नल, सेंट्रल या आउटर सर्किल में वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

नोट कर लें ये रूट
पुलिस ने कहा कि गोल डाक खाना, आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक, कॉपरनिकस मार्ग पर बड़ौदा हाउस से मंडी हाउस तक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड और प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम मार्ग पर पंचकुइयां रोड, कॉपरनिकस लेन पर केजी मार्ग-फिरोजशाह क्रॉसिंग और विंडसर प्लेस पर वाहन चालक अपनी गाड़ियां पार्क कर सकते हैं. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉटप्लेस के पास सीमित पार्किंग स्‍पेस उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि अनअथॉराइज्‍ड रूप से पार्क किए गए वाहनों को उठाकर ले जाया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों और वाहन चलकों, दोनों के लिए इंडिया गेट पर और उसके आसपास ट्रैफिक रेग्‍युलेशन की व्यापक व्यवस्था की गई है.

इंडिया गेट का इलाका
एक अधिकारी ने कहा कि पैदल यात्री की बड़ी संख्या में आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों की अधिक भीड़ होने पर वाहनों को क्यू-प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, राजपथ, रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस और राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ के आसपास और मथुरा रोड-पुराना किला रोड आदि से से मोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की सलाह दी गई है, क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग की जगह की कमी है.

Tags: Delhi news, Delhi police, Delhi Traffic Advisory, New Year Celebration

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>