Published On: Wed, Dec 25th, 2024

दिल्‍लीवालों को CM आतिशी ने दिया बड़ा तोहफा, 3 रेड लाइट का झंझट खत्‍म



नई दिल्‍ली. देश की रजधानी दिल्‍ली में इन दिनों चुनावी बयार जोरों से बह रही है. सत्‍ता से लेकर राजनीतिक दल और आम जनता तक के जेहन में दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की बातें समाई हुई हैं. किसी भी दिन चुनावी बिगुल बज सकता है, जिसके बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसे देखते हुए सरकार भी एक्टिव हो गई है. चुनावी फिजा वाली दिल्‍ली में मुख्‍यमंत्री आतिशी मर्लेना ने महानगर के वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. अप्‍सरा बॉर्डर को आनंद विहार से कनेक्‍ट करने वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया. इससे आमलोगों को काफी सुविधा होगी.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को शहर के पूर्वी हिस्से में अप्सरा बॉर्डर को आनंद विहार से जोड़ने वाले 6 लेन वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि इससे हर रोज करीब 1.5 लाख लोगों को फायदा होगा. सीएम आतिशी ने कहा कि इस फ्लाईओवर के खुल जाने से तीन लाल बत्तियों पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. इसका मतलब यह हुआ कि लोग अब अपनी गाड़ियों को सड़कों पर सरपट दौड़ा सकेंगे.

आतिशी सरकार ने गजब कर दिया, MCD ने किया ऐसा काम, दिल्‍लीवालों को भी नहीं होगा यकीन, DDA-PWD भी पीछे नहीं

तीन रेड लाइट से मुक्ति
मुख्‍यमंत्री आतिशी ने फ्लाईओवर का उद्घाटन करने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, ‘आज इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. पिछले दो सालों से मैं लगातार इस परियोजना की निगरानी कर रही थीं. मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देती हूं.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जब लोग इस फ्लाईओवर से गुजरेंगे तो उन्हें तीन लाल बत्तियों पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यात्रा का समय लगभग 12 मिनट बचेगा. इस फ्लाईओवर से हर रोज लगभग 1.5 लाख लोगों को फायदा होगा.’

पेट्रोल-डीजल की भी बचत
दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी मर्लेना ने इस मौके पर पेट्रोल-डीजल की बचत पर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि इससे हर रोज लगभग 40,300 लीटर पेट्रोल और डीजल की बचत होगी, कार्बन उत्सर्जन में 1.5 टन की कमी आएगी और जनता के लिए 138 करोड़ रुपये की बचत होगी. आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच सड़क संख्या 56 पर छह लेन के 1,440 मीटर लंबे फ्लाईओवर से आस-पास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

Tags: Atishi marlena, Delhi news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>