Published On: Wed, Jan 1st, 2025

दिल्‍लीवालों के लिए कयामत से कम नहीं रही 31 दिसंबर की रात, भुगतना पड़ा अंजाम



नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली समेत पूरे देश में अभी भी नए साल के जश्‍न का खुामार नहीं उतरा है. न्‍यू ईयर ईव पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए थे. दिल्‍ली पुलिस के हजारों जवान लोगों की सुरक्षा में तैनात. दिल्‍ली की सीमा से लगते इलाकों के साथ ही महानगर के महत्‍वपूर्ण और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बड़ी संख्‍या में जवानों की तैनाती की गई थी. तमाम तरह के जगरुकता अभियान के बावजूद हजारों की तादाद में दिल्‍लीवालों ने नियमों की धज्जियां उड़ाईं. दिल्‍ली पुलिस ऐसे लोगों को बख्‍शने के मूड में नहीं थी. विभिन्‍न तरह के ट्रैफिक नियमों के उल्‍लंघन के मामले में 4500 से भी ज्‍यादा लोगों के खिलाफ चालान जारी किया गया. अब इनसे लाखों रुपये की वसूली भी की जाएगी. नशे में वाहन चलाने के साथ ही गलत दिशा में ड्राइविंग, बिना हेलमेट के बाइक चलाना जैसे मामलों में कार्रवाई की गई.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर नशे में गाड़ी चलाने के लिए 558 सहित 4,500 से अधिक चालान जारी किए. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक है. स्‍पेशल सीपी (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने बताया कि इस बार नए साल के जश्न के दौरान कोई घातक दुर्घटना नहीं हुई. उन्होंने बतया कि पुलिस ने पूरे शहर में नए साल की पूर्व संध्या पर स्‍मूद ट्रैफिक मूवमेंट और रेगुलेशन के लिए विस्तृत व्यवस्था की थी. राष्ट्रीय राजधानी में जांच भी तेज कर दी गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल नशे में गाड़ी चलाने के लिए कुल 558 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साल 2023 में यह आंकड़ा 416, 2022 में 318, 2021 में 25, 2020 में 19 और 2019 में 299 था. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक हेडक्‍वार्टर) सत्यवीर कटारा ने बताया कि मंगलवार (31 दिसंबर) को पूरी दिल्ली में विशेष अभियान चलाया गया.

जामिया नगर में अब क्‍या हुआ? रातभर चलता रहा दिल्‍ली पुलिस का स्‍पेशल ऑपरेशन, सुबह हुआ खत्‍म, 35 लोग गिरफ्तार

4583 के खिलाफ एक्‍शन
एडिशनल सीपी सत्‍यवीर कटारा ने बताया कि इस बार 31 दिसंबर को ट्रैफिक उल्‍लंघन करने वाले हजारों लोगों के खिलाफ एक्‍शन लिया गया. उन्‍होंने कहा, ‘विभिन्न तरह के ट्रैफिक रूल्‍स का उल्लंघन करने के लिए कुल 4,583 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें नशे में गाड़ी चलाने के लिए 558, गलत साइड में ड्राइविंग के लिए 205, ट्रिपल राइडिंग के लिए 35 और बिना हेलमेट के 648 मामले शामिल थे.’ दिल्‍ली का यह हाल तब है, जब सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

दिल्‍ली पुलिस ने किया था सावधान
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक जोन -2) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा, ‘जवानों को तैनात करने के अलावा हमने वाहन चालकों और पैदल चलने वालों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शराब पीकर गाड़ी न चलाने के महत्व पर जोर देने के लिए विभिन्न स्थानों पर कैरिकेचर लगाए. हमारे अधिकारियों ने आवश्यक लीगल एक्‍शन के साथ ही ट्रैफिक को स्‍मूद रखने के लिए उचित कदम उठाए. एक्‍शन के साथ ही दिल्‍ली पुलिस ने गलत तरीके से पार्किंग के लिए 1,698 और टेंटेड ग्लास के लिए 106 चालान भी जारी किए. नशेड़ियों पर खास ध्‍यान रखा गया था. दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को ब्रीद एनालाइजर के साथ 88 टीमों को विभिन्‍न जगहों पर तैनात किया था.

Tags: Delhi news, Delhi police, Delhi Traffic Advisory

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>