दानापुर में हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार: जितेंद्र राय हत्याकांड में शामिल था, अपराधियों को हथियार सप्लाई किया था – Patna News

पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के गोरा बाजार में 12 जुलाई को हुए सेंटिंग मिस्त्री जितेंद्र राय की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बीबीगंज भट्ठा रोड के सुबोध साह के पुत्र गोविंद कुमार के रूप म
.
हथियार सप्लाई करवाया था
दानापुर अनुमंडल का टॉप 10 कुख्यात में शामिल गोविंद कुमार को बीबीगंज भट्ठा रोड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है। इसकी गिरफ्तारी दानापुर थाना कांड संख्या 627/24 में गिरफ्तार किया गया है। इसमें बीबीगंज भट्ठा रोड निवासी सेटिंग मिस्त्री जितेंद्र राय की गोली मार हत्या की गई थी। गिरफ्तार गोविंद जितेंद्र राय हत्याकांड में शामिल हत्यारों को हथियार मुहैया करवाया था। इसका अपराधिक इतिहास रहा है।

पुलिस के साथ आरोपी।
तीन मामले पहले से दर्ज हैं
दानापुर थाने में इसके खिलाफ तीन मामले पहले से दर्ज हैं। हत्या, आर्म्स एक्ट और लूट की योजना बनाने के मामले दर्ज हैं। शराब मामले में भी गिरफ्तार अपराधी पहले भी न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसकी और भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। जितेंद्र राय हत्या मामले में विवेक सेठ संलिप्तता पाई गई थी। इस मामले में पूर्व में विवेक सेठ और रोहित यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
12 जुलाई को हुई थी हत्या
12 जुलाई 24 को काम कर घर लौट रहे सेटिंग मिस्त्री जितेंद्र राय को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली की आवाज आसपास के लोग घर बाहर निकलते वहीं वारदात के बाद अंधेरे का फायदा उठाते अपराधी फरार हो गये थे। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जो मौके पर पहुंच खून से लथपथ जितेंद्र राय को अनुमंडलीय अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।