दानापुर में सड़क पर बह रहा नाले का पानी: 120 परिवार परेशान, बच्चों का स्कूल आना-जाना भी मुश्किल, अधिकारी बोले- जल्द समाधान होगा – Patna News

दानापुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 स्थित पश्चिमी जजेज कॉलोनी में नाले का पानी बह रहा है। बालाजी अपार्टमेंट से जैसकन अपार्टमेंट तक का जलजमाव हो गया है।
.
सड़कों पर जमा नाले के पानी के कारण बदबू और मच्छर पनपने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नालों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। इस समस्या से करीब 100-120 घरों के लोग प्रभावित हैं। रॉयल सिटी मोहल्ले के निवासी अजीत कुमार, सर्वानंद सिंह, इन्द्र देव और रामबाबू ने बताया कि वो वर्षों से इस गंदगी में रहने को मजबूर हैं।

सफाई न होने के कारण सड़क पर बहता नाले का गंदा पानी।
कार्यपालक पदाधिकारी ने जल निकासी के दिए निर्देश
सड़क के बीचों-बीच लगभग 20-25 फीट का इलाका प्रभावित है। एक तरफ चारदीवारी और दूसरी तरफ खटाल होने के कारण आने-जाने तक में परेशानी हो रही है। बा
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि का कहना है कि नगर परिषद में फंड की कमी है। उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। जल निकासी के निर्देश दिए गए हैं।