दानापुर में श्री साईं बाबा पालकी शोभायात्रा निकाली गई: श्रद्धालुओं ने की पुष्प वर्षा, भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए भक्त – Patna News
दानापुर में गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर श्री साईं बाबा पालकी शोभायात्रा निकाली गई। सबसे पहले साईं अंगना मंदिर में महिलाओं ने सद्गुरु साईंनाथ और पालकी की आरती उतारी। फिर स्वागत गान गाया। पुजारी दायनंद पांडेय ने पालकी की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसक
.
श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए पालकी की आरती उतारी
शोभायात्रा मंदिर परिसर से सदर बाजार, थाना मोड़, इमलीतल, चौधराना, अवस्थी घाट, तकिया पर, मेन रोड, गाभतल, गोलापर और बस पड़ाव होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। यात्रा के दौरान पालकी को कंधा देने के लिए श्रद्धालुओं के बीच होड़ मची हुई थी। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए पालकी की आरती भी उतारी। नगर में कई जगहों पर भक्तों के लिए ठंडा पानी, शरबत और नास्ते की व्यवस्था की गई थी।
धूमधाम से निकाली गई पालकी शोभायात्रा
विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल रहीं मौजूद
साईं सेवक ई. छोटे लाल ने बताया कि 2003 से पालकी शोभायात्रा नगर में निकाली जा रही है। इस मौके पर विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल, भाजपा नेता संजय यादव, साईं सेवक अरविंद बिहारी, दीपू केसरी, पप्पू यादव, आशीष कुमार, संजय, राम बाबू गुप्ता, रामाकांत समेत की साईं सेवक मौजूद थे।