दानापुर में करीब 100 पेटी शराब बरामद: पुलिस ने 3 तस्कर को गिरफ्तार किया, 1 पिस्टल समेत 10 कारतूस बरामद – Patna News
पटना के दानापुर में मंगलवार की शाम उत्पाद विभाग और दानापुर पुलिस की टीम ने आशोपुर के एक गोदाम में छापेमारी की। इसमें 100 पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब, एक पिस्टल, करीब 10 गोली की बरामदगी हुई है। तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
.
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि आशोपुर में एक गोदाम में भारी मात्रा में शराब रखी हुई है। इसके बाद दानापुर थाने की टीम के साथ संयुक्त करवाई करते हुए छापेमारी की गई। गोदाम में भारी मात्रा में शराब की पेटियां रखी हुई थी। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को एक पिस्टल और 10 गोली के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, गोदाम से तीन गाड़ी और दो बाइक जब्त की गई है।
शराब की पेटियां देख पुलिस भी हैरान हुई।
दानापुर थाने में हुई गिनती
पुलिस ने मौके पर दो पिकअप वैन बुलाकर शराब की खेप को दानापुर थाना ले आई। 100 पेटियों से अधिक शराब की खेप मौके से बरामद की गई है। जब्त की गई शराब की बोतलों को दानापुर थाना में गिनती की गई। वहीं, पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है।
शराब की हुई बरामदगी।
2500 लीटर शराब बरामद
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के आशोपुर में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। लगभग 2500 लीटर के करीब शराब की बरामद की गई है। एक पिस्टल बरामद की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसकी जानकारी जल्द ही दे दी जाएगी।