दादरी में सभी स्कूलों के समय में बदलाव: भीषण गर्मी को देखते हुए लिया निर्णय, पहले केवल प्राइमरी स्कूलों का बदला – Charkhi dadri News

दादरी जिले का कारी आदू सरकारी स्कूल, फाइल फोटो।
भीषण गर्मी को देखते हुए चरखी दादरी जिले के प्राइमरी स्कूलों के बाद अब सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिसके तहत जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं स्टाफ को डेढ़ बजे तक स्कूल में रहना होगा।
.
7 से 12 लगेंगे स्कूल बता दे कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिला उपायुक्त के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आगामी 31 मई तक चरखी दादरी जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक का किया गया है ताकि गर्मी के प्रभाव से बच्चों को बचाया जा सके। वहीं स्टाफ को 7 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक स्कूल में रहना होगा। समय बदलाव को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है और समय बदलाव को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्कूलों के समय बदलाव को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गए पत्र की कॉपी।
पहले प्राइमरी स्कूलों का समय बदला था चरखी दादरी जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बीते बुधवार को स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था। लेकिन उस दौरान केवल प्राइमरी स्कूलों के समय का बदला गया था। लेकिन अब जो आदेश जारी किए गए है उसके तहत पहली से बारहवीं तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। प्राइवेट स्कूलों को आ रही थी दिक्कत पहले केवल प्राइमरी स्कूलों का समय बदला गया था। जिससे प्राइवेट स्कूल संचालकों को निर्देशों की पालना में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। एक ही रूट पर बच्चों को लाने व छोड़कर आने में उन्हें बसों के डबल चक्कर लगाने पड़ रहे थे। वहीं कुछ स्कूलों में तो निर्देशों की अवहेलना कर कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के साथ ही स्कूल लाया व घर छोड़ा जा रहा था। लेकिन अब कक्षा 1 से 12 तक समय बदला है जिससे निर्देशों की पालना में आसानी होगी।