दादरी में पंचायत कर सर्वसम्मति से पंचायत गठन का निर्णय: 30 मई को होगा तय, चुनाव होगा या ग्रामीण फैसले पर रहेंगे कायम – Charkhi dadri News

बाढड़ा में पंचायत के दौरान मौजूद ग्रामीण।
चरखी दादरी जिले के गांव बाढड़ा में शनिवार को ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने विचार विमर्श किया और आपसी सहमति से सरपंच व पंच चुनने पर सहमति बनी और सरपंच का नाम भी तय कर लिया।
.
हालांकि पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले चुनाव के लिए 30 मई को नामांकन के लिए आखिरी दिन है उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की ग्रामीण पंचायत के फैसले पर डटे रहेंगे या फिर सरपंच पद के लिए चुनाव होगा।
ग्रामीणों ने पंचायत की आयोजित बता दे कि प्रधान जगत सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को गांव के पशु अस्पताल परिसर में सर्वसम्मति से सरपंच चुनने के लिए पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण, पूर्व सरपंच, पूर्व बीडीसी चेयरमैन, सरपंच पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक संभावित उम्मीदवार मौजूद रहे। पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने काफी मंथन किया और बाद में राजेश उर्फ पप्पू के नाम पर सहमति जताई। पंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि यह निर्णय गांव व क्षेत्र में भाईचारे की मिसाल कायम करेगा। नगरपालिका रद्द किए जाने के बाद नहीं हुआ है चुनाव
बता दे कि प्रदेश सरकार ने साल 2021 में बाढड़ा व हंसावास खुर्द को मिलाकर नगरपालिका का दर्जा दे दिया था और नगरपालिका ने कार्यालय स्थापित कर कार्य भी शुरू कर दिया था। लेकिन कुछ दिनों बाद ही दोनों गांवों के लोगों ने नगर पालिका का विरोध करना शुरू कर दिया और नगर पालिका का दर्जा रद्द कर पुन: ग्राम पंचायत बहाली की मांग उठाई और धरना प्रदर्शन किया।
जिसके बाद जनमत संग्रह करवाया गया और उसके आधार पर नगर पालिका दर्जा रद्द कर साल 2022 में पुन: ग्राम पंचायत बहाल की गई लेकिन लगभग तीन वर्ष का समय बीतने के बावजूद ग्राम पंचायत चुनाव नहीं हुए थे। अब दोनों गांवों में चुनाव होने है। लेकिन यदि बाढड़ा के ग्रामीण पंचायत के निर्णय पर अडिग रहे तो बाढड़ा में चुनाव नहीं होगा।

बाढड़ा निवासी राजेश उर्फ पप्पू, शुरूआती तौर पर जिसके नाम पर सरपंच पद के लिए सहमति बनी है।
करीब 4500 मतदाता हैं निवर्तमान सरपंच राकेश कुमार ने बताया कि गांव में करीब 4500 मतदाता है। उन्होंने बताया कि आज की पंचायत में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सरपंच तय कर लिया है। वहीं गांव में 18 वार्ड है और दो दिन बाद आपसी सहमति से पंचों को भी चुन लिया जाएगा। 30 मई के बाद क्लियर होगी स्थिति बाढड़ा खंड के हंसावास खुर्द और बाढड़ा गांव में पंचायत के आम चुनाव होने है। इसके अलावा 26 स्थानों पर सरपंच व पंच के पद के लिए उप चुनाव होने हैं। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 24 मई से लेकर 30 मई तक नामांकन किए जा सकते हैं। छुट्टी के चलते 25 व 29 मई को नामांकन नहीं होंगे और 31 मई को नामांकनों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 2 जून तक नामांकन वापिस ले सकेंगे और उसी दिन चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे।
वहीं 15 जून को प्रात: 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है। इसके तुरंत बाद मतगणना करके परिणाम घोषित करने का कार्यक्रम है। बाढड़ा के ग्रामीणों ने पंचायत में जो निर्णय लिया है उसकी स्थिति 30 मई को स्पष्ट हो पाएगी। यदि ग्रामीणों द्वारा लिए गए निर्णय के तहत सर्वसम्मति से तय किए गए नाम के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति नामांकन करता है तो चुनाव होंगे।