Published On: Sat, May 24th, 2025

दादरी पुलिस ने भिवानी के नशा तस्कर को पकड़ा: 2021 में 3.760 किग्रा.गांजा किया था बरामद, अदालत में पेश कर जेल भेजा – Charkhi dadri News

Share This
Tags



चरखी दादरी पुलिस ने गांव छपार में नशीली दवाइयां और 3 किलो 760 ग्राम गांजा बरामदगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है । मामले में तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं भिवानी जिला निवासी चौथे आरोपी को अब गिरफ्तार किया गया है। पुलिस न

.

गोदाम में छुपाई थी नशीली दवाई पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने शनिवार को बताया कि अगस्त 2021 को एंटी नारकोटिक्स सेल भिवानी की टीम गांव छप्पार में अवैध शराब व नशीली दवाईयों की बिक्री के बारे में गुप्त सुचना मिलने पर दादरी पहुंची और सदर थाना चरखी दादरी में आकर सुचना दी । पुलिस थाना से पुलिस टीम लेकर एंटी नारकोटिक्स टीम अनिल मैडिकल हाल पर पहुंचे । जहां पर ताला लगा हुआ मिला ।

गांव में खुफिया तौर पर पता करने पर जानकारी मिली कि पूर्व सरपंच दिलबाग के प्लॉट के आगे शराब का ठेके के पीछे बने गोदाम में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां रखते हैं तथा यहां से मेडिकल स्टोर पर ले जाकर बेचते हैं । सुचना के आधार पर शराब ठेके के पीछे बने गोदाम की तलाशी ली । तलाशी के दौरान गोदाम में तीन गत्ता पेटियां रखी हुई मिली । चैक करने पर ओमरेक्स की प्लास्टिक की 100-100 एमएल की कुल 250 बोतलें प्लास्टिक और एक डिब्बा में मिफेप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टोल की चार डिब्बियां बरामद हुई ।

3 किलो 760 ग्राम गांजा हुआ था बरामद

गोदाम के अन्दर रखे टैंट के सामान में दो पॉलिथीन मिली । जिनको चैक किया तो नशीला पदार्थ गांजा मिला । जिसका कुल वजन 3 किलो 760 ग्राम था । बरामद दवाईयों और गांजा को पुलिस ने कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया । पुलिस ने प्लॉट मालिक दिलबाग निवासी छपार से हल्फनामा तथा प्लाट की जमाबंदी को कब्जे में लिया । आरोपी अनिल व संजय निवासी छपार व रमेश निवासी काकडोली हट्टी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है ।

15 अप्रैल 2025 को एसआई मंजीत थाना सदर दादरी ने कौशिक मेडिकल एजेंसी भिवानी के प्रोपराईटर सोमबीर निवासी बलियाली के गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया । जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>