Published On: Mon, May 20th, 2024

दर्जी की बेटी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 12वीं में किया जिला टॉप, IAS बनकर देश सेवा करने का है लक्ष्य


कोटा : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद वाणिज्य वर्ग में मध्यम वर्ग के हजारों छात्र और छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है. राजस्थान में कला विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में छात्राओं का दबदबा रहा. तो वहीं बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा आज सफल होता नजर आ रहा है. आज के समय में बेटियों बेटों से कई गुना आगे निकल चुकी है.

कोटा में एक दर्जी की बेटी संजना डाबी ने कॉमर्स में कोटा जिला टॉप किया है. संजना डाबी अपनी सफलता का राज अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को बताया. प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई किया करती थी. संजना आगे यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती हैं.

संजना डाबी ने बताया कि वह कोटा के प्रेम नगर में स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा है. पिता एक साधारण दर्जी हैं और दुकान चलाते हैं. गरीब परिवार में पैदा हुई संजना का बचपन से ही सपना है कि एक बड़ा अधिकारी बनकर अपने परिवार का नाम रोशन करने का सपना है. 12वीं के आए परिणामों में आज कॉमर्स में 96.20% अंक हासिल कर कोटा जिला टॉप किया है. इसकी सूचना मिलते ही घर परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. साथ ही गुरुजनों ने सभी छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया और सभी छात्र-छात्राओं को माला पहनकर मुंह मीठा करवाया.

संजना ने बताया कि मैं प्रतिदिन 5 से 6 घंटे स्कूल के बाद पढ़ाई करती थी. वह आगे कहती हैं कि उनका एक ही लक्ष्य है कि वह आईएएस बनकर देश सेवा करें.

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 23:17 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>