दरवाजे पर हुई दस्तक! तभी लड़की ने खोला दरवाजा, सामने खड़ा था रूममेट का लवर, और

बेंगलुरु. रिश्तों में अगर विश्वास न हो तो लोग किसी भी हद से गुजर जाते हैं. ऐसा ही हुआ कुछ कृति के साथ. वह बेंगलुरु के पॉश इलके के की एक पीजी अपने दोस्त के साथ रहती थी. बिहार की रहने वाली कृति एक टेक कंपनी में जॉब करती थी. लेकिन उसको क्या पता था कि उसकी दोस्ती ही जान ले लेगी. उसके रूममेट के ब्यॉयफ्रेंड अभिषेक ने सिर्फ इसलिए उसकी जान ले ली, उसके लगा कि वह उसकी गर्लफ्रेंड को उसके खिलाफ भड़काती है. हत्या का वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि, पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है.
मामला कुछ ऐसा है कि कृति अभिषेक की गर्लफ्रेंड के साथ एक पॉश इलाके की पीजी में रहती थी. अभिषेक का उसके गर्लफ्रेंड के साथ बेरोजगारी पर अक्सर झगड़ा होता रहता था. कभी-कभार कृति दोस्त होने के नाते उनके झगड़े को खत्म करने के लिए शामिल हो जाती थी, लेकिन इससे मामला और भी बिगड़ जाता था. हुआ यूं कि दोनों दोस्तों (कृति और उसके रूममेट) को लगा कि अभिषेक पर कुछ असर नहीं पड़ रहा है और दोनों ने उससे दूर रहने ही में अपनी भलाई समझी.
कमरे से रोज आती थी खटखट की आवाज, अंदर चल रहा था वन टू का फोर वाला खेल, तभी पहुंची पुलिस, फिर…
कृति और उसके रूममेट दोनों अभिषेक का फोन उठाना बंद कर दिया. कुछ दिन के बाद दोनों नए पीजी में शिफ्ट गई. अभिषेक को लगा कि कृति ने ही उसके गर्लफ्रेंड को भड़काया है इसलिए वह उससे बात करनी बंद कर दी है. उसने कृति से बदला लेने की ठानी. जैसा कि सीसीटीवी में दिख रहा, वह कृति के पीजी में गया, उसके हाथ में प्लास्टिक की थैली थी. उसके दरवाजा खटखटाने कर उसके कमरे में जाता है और खिंच कर बाहर लाता है. कुछ देर बाद वह चाकू से कृति का गर्दन को रेत कर भाग जाता है.
कृति चाकू लगने से बचने के लिए संघर्ष करती है, तब भी हत्यारा उसे बार-बार चाकू मारता है. जब कृति खुद को बचाने की ताकत खो देती है, तो हत्यारा आराम से उस पर हमला करता है. कृति के गिर जाने के बाद भी, हत्यारा उसके बालों को पकड़ता है और उसे चाकू मारने लगता है. फिर वह उससे एक कदम दूर हो जाता है, और भागने से पहले फिर से उसका गला काटने की कोशिश करता है.
शोरगुल सुनकर आसपास कमरे की लड़कियां भागकर आती हैं. तब तक हत्यारा भाग जाता है. वहीं, कृति अपनी फर्श पर पसरे उसके खून से साथ बैठी हुई दिखाई देती है. लडकियां इधर-उधर भागती हुई दिखाई देती हैं. उनमें से एक ने अपने मोबाईल से संभवतः पुलिस को फ़ोन किया.
Tags: Bangalore news
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 15:06 IST