Published On: Sun, Jul 21st, 2024

दरभंगा SSP ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित: डायल 112 की टीम में तैनात थे तीनों, 3 हजार रुपए लेकर फरार वारंटी को छोड़ दिया था – Darbhanga News



एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने तीनों को निलंबित कर दिया है।

दरभंगा में डायल 112 पर तैनात तीन पुलिसकर्मी को मात्र 3 हजार रुपए घूस लेकर वारंटी को छोड़ने के मामले में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने तीनों को निलंबित कर दिया है। सिमरी थानाध्यक्ष के प्रतिवेदन के आधार पर ASI अनय कुमार, सिपाही संख्या 100 रविन्द्र क

.

3 हजार रुपए लेकर वारंटी को छोड़ दिया था

सूचना मिली थी कि एक फरार वारंटी गांव में घूम रहा है। डायल 112 की टीम गांव पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद गांव से बाहर ले जाकर आरोपी से 3 हजार रुपए लेकर छोड़ दिया गया। इसकी सूचना सिमरी थानाध्यक्ष को मिली। मामले को थानाध्यक्ष ने गंभीरता से लिया और तहकीकात करने के बाद उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। बताया जाता है कि सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर गांव के रहने वाले अमरनाथ पासवान के बेटे राजा पासवान के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी किया गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तालाश कर रही थी, लेकिन किसी ने डायल 112 को सूचना दे दी। गिरफ्तार करने के बाद पैसा लेकर छोड़ दिया था।

वारंटी राजा पासवान को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

SSP ने तीनों पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लाएं। फिर डायल 112 वारंटी राजा पासवान को गिरफ्तार कर थाना के हवाले किया। सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि वारंटी राजा पासवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>