दरभंगा में मिथिला चित्रकला और पुस्तक मेला: MLSM कॉलेज में 13 से 15 नवंबर तक मिथिला विभूति पर्व समारोह, नए कवियों और कलाकारों को मिलेगा मौका – Darbhanga News

एमएलएसएम कॉलेज में 13 से 15 नवंबर तक मिथिला विभूति पर्व समारोह का आयोजन होगा। विद्यापति सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रो. शशिनाथ झा ने कहा कि 52वें समारोह में इस वर्ष मिथिला चित्रकला, व्यंजन प्रदर्शनी के साथ ही पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा।
.
सलाहकार समिति के अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में नई पीढ़ी के कलाकारों और कवियों को अधिक अवसर प्रदान किए जाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस बार समारोह के पहले और दूसरे दिन विद्यापति गीत-संगीत पर विशेष फोकस रहेगा। जबकि तीसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।
राइजिंग स्टार मैथिली ठाकुर आकर्षण के केंद्र में रहेंगी
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में राइजिंग स्टार मैथिली ठाकुर आकर्षण के केंद्र में रहेंगी। जबकि रंजना झा, डॉ. ममता ठाकुर, पूनम मिश्रा, सोनी चौधरी, जूली झा, सुषमा झा, अनुपमा झा, खुशबू मिश्रा, पं कुंज बिहारी मिश्र, रामबाबू झा, माधव राय, विकास झा, कृष्ण कुमार कन्हैया, दुखी राम रसिया, दीपक कुमार झा, नीरज कुमार झा, केदारनाथ कुमर, मशहूर शंखवादक विपिन मिश्र, नटराज डांस एकेडमी, सृष्टि फाउंडेशन एवं धरोहर सांस्कृतिक मंच आदि की प्रस्तुति लोगों का भरपूर मनोरंजित करेगा।
उन्होंने बताया कि कवि कोकिल विद्यापति के निर्वाण दिवस पर विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान 13, 14 और 15 नवंबर को होने वाले तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व के 52वें वार्षिक समारोह की विधिवत शुरुआत सुबह में होगी।
ये कार्यक्रम में होंगे शामिल
महासचिव डॉ. वैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, डॉ. अशोक कुमार चौधरी, मदन सहनी, हरि सहनी, नीतीश मिश्रा, पूर्व मंत्री जीवेश मिश्र, डॉ. राम प्रीत पासवान, ललित कुमार यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर, अश्विनी चौबे, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, लोकसभा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, डॉ. अशोक कुमार यादव, राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा, डॉ. धर्मशीला गुप्ता, विवेक ठाकुर व फैयाज अहमद, विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, पूर्व विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, अलीनगर के विधायक डॉ. मिश्री लाल यादव आदि ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।