दरभंगा में दो लड़कियां हुईं किडनैप, जान से मारने और वेश्याघर में बेचने का आरोप
ऐप पर पढ़ें
बिहार के दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के दो गांवों से एक युवती व एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिए जाने से संबंधित दो अलग-अलग एफआईआर कमतौल थाने में दर्ज करवाई गई है। दोनों एफआईआर अपहृताओं की मां द्वारा दर्ज करवाई गई है। दोनो ही मामलों में लड़कियां शौच को घर से निकलीं, लेकिन अब तक वापस नहीं आई हैं। एक महिला ने बताया कि उसे फोन पर धमकियां मिली थीं कि तुम्हारी बेटी को गायब कर देंगे। वहीं दूसरी पीडित महिला ने आशंका जताई है कि उसकी बेटी को किडनैप करके वेश्याघर में बेच दिया गया है। दोनों ही मामलों की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है।
पहली एफआईआर में अपहृता की मां का कहना है उसकी पुत्री 26 जुलाई को शौच के लिए घर से निकली थी। जब वह शाम पांच बजे तक घर नहीं लौटी, तो उसने खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजबीन करने पर भी उसका कहीं अता-पता नहीं चला। एफआईआर में कहा गया है कि 21 जुलाई को दो अज्ञात नंबर से उसे फोन कॉल आए थे। फोन करने वाला कह रहा था कि तुम लोगों को जान से मार देंगे और चार दिन के अंदर तुम्हारी बेटी को उठा लेंगे। महिला ने अपहरण के मामले को लेकर फिलहाल दो अज्ञात मोबाइल फोन नंबर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।
वहीं दूसरी एफआईआर इसी थाना क्षेत्र के एक नाबालिग युवती की मां ने स्थानीय थाने में दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि 28 जुलाई को उसकी नाबालिक पुत्री शौच के लिए घर से निकली थी। जब वह शाम छह बजे तक घर नहीं लौटी तब उसने अपने स्तर से खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के क्रम में उसे पता चला कि कमतौल थाना क्षेत्र के छोटकी मखनाही गांव के पवन राम, कमल राम और मनोज राम ने मिलकर उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है। जब वह इस बात की तहकीकात के लिए उसके घर पर गई तो पवन राम की चाची और भाभी ने उसे गंदी-गंदी गालियां थी। अपहृता की मां ने एफआईआर में उक्त आरोपियों के द्वारा उसकी पुत्री को किसी वेश्याघर में बेचे जाने की आशंका व्यक्त की है। कमतौल थाना की पुलिस ने अपहृत युवतियों की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।