थरूर-अश्विनी वैष्णव किस बात पर भिड़े,क्यों दी सरकार के खिलाफ धरने की सलाह
नई दिल्ली. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इसके बाद तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की सलाह दे डाली. दर असल पूरा मामला केरल के तिरुवनंतपुरम के नेमोम रेलवे टर्मिनल के विस्तार से जुड़ा है. लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान शशि थरूर ने अपने लोकसभा क्षेत्र में रेलवे टर्मिनल के विस्तार के फंड की कमी का रोना रोया. इस पर जवाब देते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के प्रोजेक्ट के लिए फंड की कोई कमी नहीं है. ये पूरा मामला जमीन के अधिग्रहण से जुड़ा है, जो राज्य सरकार का काम है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में सुझाव दिया कि अगर ज्यादा जरूरत लगे तो कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल में रेलवे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए धरना दे सकते हैं. वैष्णव ने ये कमेंट तिरुवनंतपुरम में नेमोम रेलवे टर्मिनल परियोजना पर एक सवाल का जवाब देते हुए किया, जो थरूर का निर्वाचन क्षेत्र है. जबकि प्रश्नकाल के दौरान, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस परियोजना में दोरी के लिए धन का बजट कम होने का हवाला दिया. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन तक रेलवे लाइन पर भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिल सकती है.
अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में शशि थरूर से कहा कि ‘अगर प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए जरूरत पड़ती है तो धरने पर बैठिए…’ रेल मंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि बड़े शहरों और जंक्शनों पर भीड़भाड़ कम हो. नए टर्मिनल बनाए जाएं और उन्हें इस तरह से डिजाइन करने पर बहुत जोर दिया जाए ताकि अगले 50 साल की मांग और जरूरतें पूरी हो सकें.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘केरल में सवाल धन का नहीं है. हमने जमीन के अधिग्रहण के लिए पहले ही 2,150 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं… मैं शशि थरूर से अनुरोध करूंगा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे राज्य सरकार के सामने ‘धरना’ पर बैठें और सुनिश्चित करें कि भूमि अधिग्रहण हो जाए. वो एक बहुत ही प्रभावशाली सांसद हैं, जिनकी बात पूरा केरल सुनता है.’
Tags: Ashwini Vaishnaw, Lok sabha, SHASHI THAROOR
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 20:17 IST