थप्पड़ का बदला मर्डर से, दिल्ली में छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाकू से गोद डाला
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दोस्त की बहन से छेड़छाड़ करने के आरोपी को थप्पड़ मारना युवक को भारी पड़ गया। आरोपी ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी ईशान और उसके दोस्त अमन उर्फ मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। ईशान 12वीं का छात्र है और अमन चाचा की दुकान पर नाई का काम करता है। पुलिस आरोपियों से इस्तेमाल चाकू बरामद करने के साथ ही वारदात में शामिल सनम व अन्य को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक की पहचान 20 वर्षीय समीर खान के रूप में हुई है। वह शास्त्री पार्क के ग्रीन लैंड स्कूल वाली गली के पास गली नंबर दो में परिवार के साथ रहता था। पेशे से वह बस कंडक्टर था। उसका भाई सैफ अली खान शास्त्री पार्क थाने का घोषित अपराधी है।
दोस्तों को इकट्ठा करने के बाद कॉल कर बुलाया
पूछताछ में पता चला कि शुक्रवार को ईशान ने समीर के दोस्त की बहन के साथ छेड़छाड़ की थी। इसके बाद शुक्रवार शाम को समीर और उसके दोस्त ने ईशान को रोककर उसे समझाने की कोशिश की थी। बात बढ़ने पर समीर ने ईशान को थप्पड़ मार दिया था। बदला लेने के लिए ईशान ने दोस्तों को इकट्ठा किया और समीर को कॉल करके मिलने के लिए बुलाया। समीर के पहुंचते ही ईशान ने उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ईशान के दोस्तों सनम व अन्य की तलाश कर रही है।