Published On: Mon, Jun 10th, 2024

‘तो क्या अंतिम संस्कार पर मंगल ग्रह पर जाएं…’ HC किस पर भड़का, कही यह बात


मुंबई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को एक जनहीत याचिका की सुनवाई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि एक मृत व्यक्ति का सम्मानजनक अंतिम संस्कार का अधिकार अन्य मौलिक अधिकारों की तरह ही महत्वपूर्ण है. कोर्ट मुंबई के पूर्वी उपनगरों के लिए अतिरिक्त कब्रिस्तान की मांग संबंधी एक पीआईएल पर सुनवाई की. अदालत ने बीएमसी की लेट लतीफी पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि क्या लोगों को दफनाने के लिए ‘मंगल ग्रह पर जाना चाहिए’.

हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान बीएमसी को जमकर लताड़ लगाई. उसने पूछा कि आपको नवंबर में कब्रिस्तान के लिए नये जगह की खोज के लिए कहा गया था, लेकिन आप अभी तक जमीन ढूंढ नहीं पाई है. चीफ जस्टिस डी. के. उपाध्याय और जस्टिस अमित बोरकर की खंडपीठ ने दो वर्ष से अधिक समय से पूर्वी उपनगरों के लिए अतिरिक्त कब्रिस्तान उपलब्ध कराने में उदासीन रवैये के लिए बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के प्रति नाराजगी जताई.

पीठ ने कहा कि मृतकों के सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराना महानगरपालिका का वैधानिक कर्तव्य और दायित्व है, अधिकारी इस संबंध में अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते. कोर्ट ने कहा, ‘एक मृत व्यक्ति का सभ्य तरीके से और सम्मानजनक अंतिम संस्कार पाने का अधिकार अन्य मौलिक अधिकारों के बराबर ही महत्वपूर्ण है.’

अदालत गोवंडी उपनगर के तीन निवासियों शमशेर अहमद, अबरार चौधरी और अब्दुल रहमान शाह की एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें मुंबई के पूर्वी उपनगरों के लिए अतिरिक्त कब्रिस्तान की मांग की गई है.

FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 23:59 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>