तेलंगाना-गुजरात के 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार: मास्टमाइंड ने कॉल सेंटर में जॉब के लिए बुलाया था पटना; 100 एटीएम कार्ड और 26 मोबाइल बरामद – Patna News

पटना में साइबर पुलिस को अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का खुलासा किया है। 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 8 ठग आंध्र-प्रदेश, तेलंगाना और 3 गुजरात के रहने वाले है। 100 से अधिक बैंक अकाउंट से लिंक एटीएम कार्ड और 26 मोबाइल बरामद है।
.
लोगों को सस्ते दर पर लोन का झांसा देकर अपना शिकार बनाते थे। शातिरों ने रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में कॉल सेंटर का सेटअप बनाया गया था। जहां बाहर के लड़कों को जॉब देने के नाम पर बुलाते थे और ठगी के खेल में लगा देते थे। इसके लिए सैलरी भी दी जाती थी। मुख्य सरगना गोल्डन कुमार नवादा का रहने वाला है। फिलहाल फरार है, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पिछले 3 महीने से सक्रिय था गैंग
पटना एसपी वेस्ट ने बताया कि साइबर पुलिस की ओर से सस्पेक्टेड साइबर फ्रॉड वाले नंबर की रेगुलर मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग की जाती है। इसी दौरान इस गिरोह के बारे में पता चला। इनपुट के आधार पर साइबर थाने के SHO सह पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सोशल मीडिया साइट्स पर लोन के लिए विज्ञापन जारी करता था। संपर्क करने के लिए फोन नंबर भी देता था। फोन करने पर उससे उसी के भाषा में बात करने लगता था। । करोड़ों की ठगी की आशंका है। जांच की जा रही है।