तेज दिमाग वाले भी, जितना लगा ले जोर, नहीं समझ पाएंगे साउथ की 6 मूवीज की मिस्ट्री, 1 में विलेन पड़ता है हीरो पर भारी
‘अंधाधुन’ और ‘दृश्यम’ जैसी मॉडर्न एज की सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों ने लोगों के बीच खासी दिलचस्पी पैदा कर दी है. ऑडियंस अक्सर ऐसी फिल्मों की तलाश में जिसमें गहरा सस्पेंस और मिस्ट्री देखने को मिले. तो ऐसी ऑडियंस के लिए हम साउथ की 6 फिल्में लेकर आएं हैं, जिनकी मिस्ट्री समझने के लिए आपको दिमाग पर जोर देना पड़ेगा. .
Source link