तेजी से आ रही थी स्पीड बोट, लोग मजे से बना रहे थे वीडियो, सबकी जान पर बन आई

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास अरब सागर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक नाव पलटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस फेरी में 80 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे. इस हादसे के शिकार 66 लोगों को बचा लिया गया, जबकि करीब एक दर्जन लोगों की तलाश अब भी जारी है. यह घटना तब हुई जब ‘नीलकमल’ नामक नाव गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी. पुलिस ने बताया कि शाम करीब 4 बजे एक स्पीड बोट नीलकमल से टकरा गई.
अरब सागर में हुए इस नौका हादसे के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें से एक वीडियो में दिख रहा है कि एक स्पीड बोट समुद्र में तेजी से चली जा रही है. वहीं नीलकमल फेरी पर सवार इसका वीडियो बना रहे हैं. तभी यह स्पीड बोट एक टर्न लेती है और सीधा उसी फेरी से टकरा जाती है.
Shocking Video: लाइव वीडियो: मुंबई में इंडिया गेट के पास की घटना
एक स्पीडबोट ने तेज गति से दूसरी नाव को टक्कर मार दी
नाव पर 60 यात्री सवार थे।#MUMBAI #BOAT pic.twitter.com/juabBdwgWa
— Jaimin Vanol (@VanolJaimin99) December 18, 2024