Published On: Sun, Jul 28th, 2024

तेजी से आ रहा था स्कूटर, पुलिस ने रोका तो ऐसा मचा तांडव कि….


Ludhiana Local News: वैसे तो आम आदमी की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के ऊपर होती है, लेकिन अगर पुलिस ही खतर में पड़ जाए तो फिर उसे कौन बचाएगा. पंजाब पुलिस का तो यही हाल है. यहां लुधियाना में लगभग 100 लोगों की भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला बोल दिया. भीड़ ने ना केवल थाने में जमकर तोड़फोड़ की बल्कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की भी पिटाई की.

यह घटना लुधियाना में शनिवार रात की है. यहां के चेकपोस्ट पर खड़े पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी सामने से तेज स्पीड से आता हुआ एक स्कूटर दिखाई दिया. पुलिस ने स्कूटर को रोका और उसके कागजों की जांच की. स्कूटर पर एक दुकानदार अपने बेटे के साथ था. जांच के दौरान गाड़ी चला रहे युवक की पुलिसकर्मियों के साथ तेज बहस होने लगी. ज्यादा बहस होने पर पुलिसकर्मी उन बाप-बेटों को चौकी पर ले आए. लेकिन यहां से ये दोनों बाप-बेटे भाग खड़े हुए.

कुछ देर बाद दुकानदार अपने साथ लगभग 100 लोगों की भीड़ को ले आया और पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया. भीड़ ने चौकी में जमकर तोड़फोड़ की और एएसआई सुरिंदर सिंह की पिटाई कर दी. एक अन्य पुलिसकर्मी को पीटते-पीटते गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पुलिस अब सख्त एक्शन के मूड में है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर उस दुकानदार और उसके साथियों की पहचान की जा रही है. एहतियात के लिए पूरे इलाके में पुलिसफोर्स तैनात कर दी गई हैं.

FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 20:06 IST



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>