तेजस्वी यादव राजनीति में पराजय से शर्मसार होते हैं: नीरज कुमार बोले- विधानसभा में आपका इंतजार है; आरजेडी बोली- मानहानि के नोटिस पर क्या कहेंगे – Patna News
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले सियासी घमासान शुरू हो गया है। जेडीयू MLC नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उपचुनाव में विपक्ष की करारी हुई है। वेतन घोटाले के आरोपी माननीय तेजस्वी यादव राजनीति में पराजय से शर्मसार हो
.
पटना में रहने के बाद भी पिछले सत्र में राजनीति लज्जा के कारण विधानसभा नहीं गए। आप विपक्ष के नेता हैं। आपको कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। राज्य के खजाने का हिस्सा लेते हैं। अगर विधानसभा के प्रस्तावित सत्र में नहीं जाएंगे तो सैलरी घोटाला के साथ-साथ तेजस्वी के नाम में कर्तव्य घोटाला भी जुड़ जाएगा। विधानसभा सबको आपका इंतजार है।
नेता प्रतिपक्ष ईमानदारी से जनता के लिए काम करते हैं
वहीं, नीरज कुमार के आरोपों पर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नीरज कुमार को जो मानहानि का नोटिस भेजा गया है। उसके संबंध में उनकी क्या सोच है। अपने जुमलेबाजी से जनता को भ्रम में नहीं डाल सकते हैं। तेजस्वी यादव अपनी कर्तव्य को ईमानदारी के साथ जनता के हितों के लिए काम करते हैं।
जनता के मुद्दों और सवालों पर सरकार को घेरने और आइना दिखाने का काम करते हैं। सबको पता है कि महागठबंधन सरकार के समय सिर्फ 17 महीनों में साढ़े पांच लाख नौकरियां दी गई। पर्यटन का क्षेत्र हो या विकास की श्रेणी में बिहार को अव्वल दर्जे पर ले जाने का संकल्प हो। इन संकल्पना को तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री रहते हुए पूरा किया।
धर्म और भ्रम की राजनीति कब तक चलेगी
एजाज अहमद ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का काम करते हैं। इसलिए विपक्ष के लोग ऐसी बातें करते हैं। नीरज जी स्पष्ट करें कि धर्म और भ्रम की राजनीति कब तक चलेगी। बिहार में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार का रूप दिया जा रहा है। पुल-पुलिया गिरने, महंगाई, स्वास्थ्य और बेरोजगारी के मुद्दों पर वो खामोश हो जाते हैं।