Published On: Sun, May 25th, 2025

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प: राजद उपेक्षित संगठन की बैठक में नई कमेटी का गठन, सामूहिक रूप से निर्णय का फैसला – Bhagalpur News


भागलपुर के पीरपैंती उ.वि मलिकपुर के पास सामुदायिक भवन में रविवार को उपेक्षित राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई। अध्यक्षता विष्णु दयाल यादव ने की। कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से पीरपैंती के उपेक्षित संगठन के अध्यक्ष पद पर अशोक यादव, महा

.

कमेटी में 5 अन्य सदस्यों का चयन अभी बाकी है। बैठक के दौरान प्रखंड स्तर पर सामाजिक न्याय और जन जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही उपेक्षित कार्यकर्ताओं ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

मुख्तार आलम ने कहा कि यदि पार्टी पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलती, तो आज पीरपैंती में राजद का विधायक होता। वहीं, अजय कुमार मधुकर ने कहा कि जो पैसा देकर अध्यक्ष बनेगा, वह संगठन का भला नहीं कर सकता। सभी कार्यकर्ताओं ने आपसी विचार-विमर्श के बाद संगठन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई और निर्णय लिया कि भविष्य में सभी निर्णय सामूहिक रूप से लिए जाएंगे।

वरिष्ठ नेता अजय कुमार मधुकर ने कहा कि पार्टी को संगठित बनाए रखने के लिए समय-समय पर बैठकें की जा रही हैं। इसके साथ ही मुस्लिम-यादव समीकरण के अलावा अति पिछड़ा वर्ग और अन्य सभी वर्गों को भी संगठन से जोड़ा जा रहा है।

कार्यकर्ता बोले संगठन को पुराने कार्यकर्ता के साथ चलना चाहिए।

कार्यकर्ता बोले संगठन को पुराने कार्यकर्ता के साथ चलना चाहिए।

घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा घोषित ‘माई बहन मान योजना’, जिसमें 2500 रुपए की सहायता, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना में राशि को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपए करने, गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने और 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

मौके पर राजद नेता अजय मधुकर, मुख्तार आलम, अमृत यादव, जिछो ठाकुर, हरीराम मंडल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>