Published On: Wed, May 28th, 2025

तेजस्वी के बेटे का नाम रखा गया ‘इराज’: लालू यादव ने पोस्ट कर दी जानकारी, तेजस्वी और राजश्री ने पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा – Patna News

Share This
Tags


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी। वहीं आज उनके पिता लालू यादव ने x पर पोस्ट कर बच्चे की नाम की जानकारी दी है।

.

लालू यादव ने लिखा कि हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम “इराज” हमने और राबड़ी देवी ने रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसे पूरा नाम “इराज लालू यादव” दिया है। कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के छठे दिन, कात्यायनी अष्टमी को हुआ था।

यह नन्हा राजकुमार बजरंगबली हनुमान जी के मंगल दिन मंगलवार को जन्मा है। इसलिए इसका नाम “इराज” (इराज) रखा गया। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! नवजात और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं।

लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है जानकारी।

लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है जानकारी।

बेटे की फोटो शेयर कर तेजस्वी ने दी थी जानकारी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी।

तेजस्वी ने बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। घर में छोटे बच्चे के आने से बहुत खुश हूं। जय हनुमान।’

वहीं, पोते को गोद में लेकर लालू यादव ने इसे गर्व का झण बताया। उन्होंने लिखा- पोते का हमारी फैमिली में स्वागत है। बुआ रोहिणी ने लिखा, ‘जूनियर टूट्टू को ढेर सारा प्यार।’

हॉस्पिटल का एक 24 सेकेंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें वीडियो कॉल पर तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से कह रहे हैं, ‘पापा, बेटा हुआ है, आपका पोता हुआ है।’

लालू ने पोते गोद में लेकर फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ‘गर्व का क्षण।’ राबड़ी भी पोते को आशीर्वाद देते दिखाई दे रही हैं। वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव को बेटे के जन्म पर बधाई दी है।

लालू परिवार की छोटी बहू राजश्री कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हैं। 26 मई को लालू-राबड़ी बहू से मिलने कोलकाता के लिए निकले थे।

तेजप्रताप ने लिखा- भाई और राजश्री को बधाई

तेजप्रताप ने X पर लिखा- ‘श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा और आशीर्वाद से पुत्र रत्न की प्राप्ति पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।’

‘छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव और राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद और प्यार।’

बता दें तेजप्रताप की अनुष्का यादव के साथ फोटो वीडियो सामने आने के बाद लालू ने उन्हें परिवार और पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है।

तेजस्वी के बेटे के साथ परिवार की कुछ तस्वीरें…

बेटे के साथ अपनी ये तस्वीर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बेटे के साथ अपनी ये तस्वीर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बुआ रोहिणी आचार्या ने ये फोटो शेयर कर लिखा है- 'जूनियर टूट्टू को ढेर सारा प्यार।'

बुआ रोहिणी आचार्या ने ये फोटो शेयर कर लिखा है- ‘जूनियर टूट्टू को ढेर सारा प्यार।’

अब दाद लालू, दादी और बुआ मीसा की तस्वीरें…

भतीजे के साथ सेल्फी लेतीं बुआ मीसा भारती।

भतीजे के साथ सेल्फी लेतीं बुआ मीसा भारती।

लालू यादव भी अपने पोते को गोद में लिए नजर आए। पत्नी राबड़ी और बेटे तेजस्वी भी वहां मौजूद रहे।

लालू यादव भी अपने पोते को गोद में लिए नजर आए। पत्नी राबड़ी और बेटे तेजस्वी भी वहां मौजूद रहे।

अपने पोते के साथ लालू यादव और राबड़ी देवी।

अपने पोते के साथ लालू यादव और राबड़ी देवी।

ममता बनर्जी ने लालू परिवार से मिलकर बधाई दी

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘आज परिवार में एक नए सदस्य आए हैं। पूरे बिहार और देश का प्यार मिल रहा है। जिन्होंने बधाई दी हैं, उनका धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष रूप से दीदी (ममता बनर्जी) को धन्यवाद देते हैं।’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लालू परिवार से मुलाकात कर बधाई दी।

ममता बनर्जी ने कहा- ‘तेजस्वी के बाद लालू परिवार में पहला बेटा हुआ है। शुभकामना देने आई थी। तेजस्वी ने मुझे मैसेज किया था, जिसके बाद मैंने उन्हें कहा मैं सुबह 6 बजे आऊंगी। लालू-राबड़ी दोनों से मुलाकात हुई है। बच्चा सुंदर है। अब तेजस्वी और राजश्री जी इतने सुंदर हैं तो बच्चा तो सुंदर होगा ही।’

ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर लालू परिवार को बधाई दी और राजश्री का हाल जाना।

ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर लालू परिवार को बधाई दी और राजश्री का हाल जाना।

अस्पताल में लालू और ममता बनर्जी कुछ इस तरह से मिले।

अस्पताल में लालू और ममता बनर्जी कुछ इस तरह से मिले।

2023 में पहली बार पिता बने थे तेजस्वी यादव

27 मार्च 2023 में तेजस्वी यादव पहली बार पिता बने थे। उस वक्त एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका लालू यादव ने कात्यायनी नाम रखा। उस वक्त तेजस्वी नीतीश सरकार में डिप्टी CM थे। तब परिवार लैंड फॉर जॉब्स केस में ED और CBI की पूछताछ का भी सामना कर रहा था।

बेटी कात्यायनी के साथ तेजस्वी और मां राजश्री। (फाइल फोटो)

बेटी कात्यायनी के साथ तेजस्वी और मां राजश्री। (फाइल फोटो)

दिसंबर 2021 में दिल्ली में बचपन की दोस्त के साथ की थी शादी

9 दिसंबर 2021 को तेजस्वी यादव ने राजश्री यादव से शादी की थी। दिल्ली के साकेत में मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर दोनों की शादी हुई थी।

पहले दोनों की सगाई हुई। उसके बाद परिवार के समक्ष तेजस्वी-रेचल (राजश्री) ने अग्नि के सात फेरे लिए थे।

तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी बचपन से दोस्त हैं। दोनों साथ में DPS, आरके पुरम में पढ़ते थे। वहीं, 2014 से करीब आ गए थे। दोस्ती प्यार में बदली और दोनों एक-दूसरे के हो गए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>