तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी: शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी अभी आगे, MIT में 20 काउंटर पर मतगणना – Muzaffarpur News

तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर मतगणना की प्रकिया जारी है। मुजफ्फरपुर के MIT में सुबह 8 बजे से वोटिंग गिनती चल रही है।
.
बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती जारी है। मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज के प्रशासनिक भवन में मतगणना हो रही है। 20 टेबल पर काउंटिंग चल रही है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू है।
अभी तक तिरहुत उप चुनाव की मतगणना में प्रथम वरीयता दूसरी राउंड की गिनती पूरी हुई है। जिसमें शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे है। उनके बाद जन सुराज के उम्मीदवार विनायक गौतम हैं। राजद के प्रत्याशी गोपी किशन तीसरे स्थान पर हैं। जदयू प्रत्याशी अभिषेक झा चौथे स्थान पर हैं। दो राउंड में 20 हजार वोटों को गिनती हो गई। प्रथम वरीयता की गिनती 7 राउंड में पूरी होनी है।
5 दिसंबर को हुई थी वोटिंग
तिरहुत स्नातक क्षेत्र के चार जिले, 28 विधानसभा और 197 बूथ पर मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर और सीतामढ़ी के मतदाताओं ने वोट किया है। 5 दिसंबर को इस सीट के लिए मतदान हुआ था। कुल 48.38 फीसदी वोटिंग हुई थी। काउंटिंग के लिए तिरहुत रेन्ज के चार जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के पदाधिकारियों और कर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया है।
तिरहुत के चारों जिलों में 1,54,828 वोटर हैं। 5 दिसंबर को हुई वोटिंग में 48.38% वोट गिरे। मुजफ्फरपुर 41.57%, सीतामढ़ी 49.45%, वैशाली 49.62% और शिवहर 55. 55% वोट।
चुनावी मैदान में ये हैं शामिल
18 प्रत्याशियों ने तिरहुत स्नातक चुनाव के लिए नामांकन किया था। स्कूटनी से पहले एक प्रत्याशी का निधन हो गया था। 17 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें (1) जेडीयू के अभिषेक झा, (2) महागठबंधन राजद गोपी किशन (3), जनसुराज डॉ. विनायक गौतम, (4) शिक्षक नेता वंशी धर ब्रजवासी, (5) सीनेट सदस्य मनोज कुमार वत्स, (6) राकेश कुमार रौशन, (7) संजीव भूषण, (8) प्रणय कुमार, (9) संजीव कुमार, (10) ऋषि कुमार अग्रवाल, (11) अरुण कुमार जैन, (12) एहतेशामुल हसन रहमानी, (13) संजय झा, (14) रिंकू कुमारी, (15) संजना कुमार, (16) भूषण महतो, (17) अरविंद कुमार विभात, (18) राजेश कुमार रौशन जिनका नामांकन के बाद निधन हो गया था।