ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला जीरो माइल का इलाका,धुर गैंग के सदस्यों ने मचाया आतंक

आरा. बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की है जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई. दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग कर अपराधियों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. घटना के बाद दुकानों के शटर ताबड़तोड़ गिरने लगे. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि धुर गैंग के सदस्यों ने जो की तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. इस दौरान गैंग के सदस्यों ने उदवंत नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित तीन दुकानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके कारण भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गए उसके बाद अपराधियों ने बेहरा गांव में जाकर दर्जनों राउंड फायरिंग की जिससे गांव में दहशत का माहौल काम हो गया भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक फायरिंग होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उदवंत नगर थाना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.हालांकि फायरिंग से दुकानदार से लेकर आम लोगों में काफी दहशत का माहौल है और लोग डर के मारे कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. अचानक हुई फायरिंग से आसपास के इलाकों में सनसनी मच गई एक साथ दुकान और गांव में हुई फायरिंग के बाद लोग दहशत में है.
वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है स्थानीय लोगों की माने तो अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है जिसके कारण वे लोग लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और प्रशासन की पकड़ से बाहर हैं. इस संदर्भ में भोजपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि हथियारबंद अपराधियों ने दुकान एवं गांव में फायरिंग की है पुलिस सीसीटीवी के आधार पर उनकी पहचान करने में जुट गई है और जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 07:53 IST