Published On: Tue, Jul 16th, 2024

ताजिया जुलूस के दौरान सड़कों पर उतरे DM-SSP: भागलपुर में शांतिपूर्ण ढंग से निकली जुलूस, सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर – Bhagalpur News



भागलपुर में मंगलवार को मुहर्रम त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी और SSP आनंद कुमार ने सड़क पर उतरकर जायजा लिया। जहां डीएम और एसएसपी ने जिले कई प्रमुख इमामवाड़ों का निरिक्षण भी किया और त्यौहार को विधवत संपन्न कर

.

इमामवाड़ाें की मॉनिटरिंग की जा रही है

डीएम और एसएसपी शहर के मुख्य सराय इमामवाड़ा भी पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और खलीफा से त्यौहार के संदर्भ में बातचीत की जहां लोगो ने उन्हें होने वाली स्मास्यों अवगत कराया। वही त्यौहार को लेकर जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मोहर्रम मुस्लिम समाज के लिए एक खास महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से तमाम तरह की तैयारी की गई है। साथ ही उनके और एसपी के नेतृत्व में जिले के तमाम इमामवाड़ाें की मॉनिटरिंग की जा रही है। हालांकि कई जगहों पर लोगों ने अपनी समस्या जाहिर की है, जिसे तुरंत निपटारे को लेकर मौजूद अधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है।

सोशल मीडिया पर भी नजर

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मुस्तादी से त्योहार संपन्न कराने में जुटे हैं जबकि ऐतिहासिक मैदान सहजांगी जाने के लिए ताजिया जुलूस की तमाम बंदोबस्ती की जा चुकी है। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए यह कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनाया जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट फैलाने वालों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की पहली नजर ऐसे उपद्रवियों पर बनी हुई है जो आपसी सद्भाव को बिगड़ते हैं मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>