तलाकशुदा पत्नी ने दुधमुही बच्ची को पटककर मारने की कोशश, महिला ने पति पर बेरहमी से पीटने का लगाया इल्जाम
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
ऐप पर पढ़ें
बिहार के जहानाबाद में एक युवक ने कथित तलाकशुदा पत्नी पर दो माह की दुधमुंही बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की शिकायत दर्ज कराई है। जबकि महिला ने जान से मारने की नीयत से पति द्वारा खुदको बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। इस संबंध में दोनों ओर से नगर थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें आठ लोग आरोपित किए गए हैं।
एक प्राथमिकी मलहचक निवासी युवक पियूष प्रकाश के द्वारा दर्ज कराई गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शनिवार की सुबह उनकी दो माह की नवजात बच्ची एक कमरे में अकेली सोई हुई थी जिसे उनकी तलाकशुदा पत्नी कनिष्का कुमारी के द्वारा गला दबाते हुए पटककर मारने का प्रयास किया गया।बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उनकी मां और दूसरी पत्नी दौड़ी-दौड़ी आयीं। आरोप लगाया है कि तलाकशुदा पत्नी बच्ची को अपने रास्ते का रुकावट बता रही थी और उसे जान मार देने की धमकी दे रही थी। बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया। यह भी कहा कि दो घंटे के बाद तलाकशुदा पत्नी के भाई, मां एवं दो अन्य लोग आए और उनके पिता के साथ मारपीट की। पूरे परिवार को धमकी दी।
दूसरे पक्ष की प्राथमिकी की सूचक कनिष्का कुमारी का कहना है कि उनका अपने पति पियूष प्रकाश के साथ व्यवहार न्यायालय में केस चल रहा है।उन्होंने आरोप लगाया है कि मलहचक स्थित अपने घर में जब वह मोटर चलाने गई तो उनके पति ने लोहे की रॉड से उनकी बुरी तरह पिटायी की। उनके पुत्र ने अपने पिता से झगड़ा कर उसकी जान बचाई । यह भी आरोप लगाया है कि इसके बाद उनके ससुर, सास और सौतन काजल ने भी मारपीट की। पति ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। मोबाइल के कवर में रखे तीन हजार रुपये भी ले लिए। उक्त महिला के बयान पर पति, सौतन व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पारिवारिक विवाद के दोनो मामले की जांच कर रही है।