Published On: Sun, Aug 11th, 2024

ढहने की कगार पर बिहार का एक और पुल! दीवार में दरार, एप्रोच का कटाव तेज, आवागमन ठप


बिहार में पुलों के ढहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई पुल ऐसे हैं, जो कभी भी तेज बारिश में बह सकते हैं। किशनगंज जिले दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्ठी पंचायत के गुवाबारी पुल भी जर्जर हो उठा है। और कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है। हालांकि मरम्मत का भी काम चल रहा है। जिस कारण पुल के ऊपर से दो पहिया वाहनों की भी आवाजाही बंद कर दी गई है। लोग किसी तरह जान हथेली पर लेकर पुल को पैदल पार कर रहे हैं। एप्रोच के पास कनकई नदी के अत्यधिक दबाब के कारण एप्रोच के मिट्टी को रखने वाला रिटर्न वाल में भी दरार आ गया है। ऐसे में अगर रिटर्न वाल टूट कर गिरता है तो कटावरोधी कार्य करना और भी मुश्किल हो जाएगा।

इसी हफ्ते मंगलवार को गुवाबारी पुल का एप्रोच अचानक से धंस जाने के कारण पुल से आवागमन करने वाले दर्जनों गांव के हजारों लोगों का आवागमन ठप हो गया था। जिसे सही करने के लिए पिछले मंगलवार से लेकर अबतक दिन-रात एक कर करीब 50 की संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं। और अबतक हजारों कि संख्या में बालू भरा हुआ बोरा कटाव वाले हिस्से में डाला जा चुका है।

लेकिन रविवार को एप्रोच के एकबार फिर से धंस जाने के कारण रविवार फिर से दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्ठी पंचायत के गुवाबारी, बच्चा गुवाबारी, ग्वाल टोली,दोदरा, कमरखोद, बालुबारी, संथाल टोला सहित टेढ़ागाछ प्रखंड के मटियारी पंचायत के मटियारी, नया मटियारी, बेलडांगी आदि गांवों कि करीब 25 हजार कि आबादी का कुढ़ेली हाट सहित बहादुरगंज तथा किशनगंज से सीधा संपर्क फिलहाल कट गया है।

यह बात अलग है कि जिला प्रशासन के निगरानी में ग्रामीण विकास विभाग तथा जल निस्सरण विभाग लगातार इस प्रयास में है कि कटाव को कम करते हुए पुल के एप्रोच को जल्द से जल्द मोटरेबल बनाया जाय। लेकिन पुल पर पानी के एकतरफा दबाब के कारण पुल के उत्तरी हिस्से पर दबाब ज्यादा बढ़ गया है। फिलहाल पुल के पांच स्पेन में से केवल दो स्पेन से ही नदी के पानी का तेज बहाव हो रहा है। जबकि शेष तीन स्पेन पर सिल्ट जमा होने के कारण उन भागों पर पानी का बहाव नहीं है।

अब तेजस्वी की विधानसभा में बह गया पुल; नाव ही सहारा, संकट में 10 हजार आबादी

रविवार को मौके पर मौजूद ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता आसिफ इकबाल ने बताया कि नदी के पानी का बहाव एकतरफा होने के कारण कार्य करने में ज्यादा परेशानी हो रही है और इस दबाब को कम करने के लिए आवश्यक है कि पुल के पांच में से तीन स्पेन के पास जमा सिल्ट को अविलंब हटाया जाय। जिससे पानी का धार एक किनारे को छोड़कर पुल के बीचोंबीच आ जायेगा और ऐसे में एप्रोच सहित गुवाबारी गांव के पास कटाव की रफ्तार खुद घट जाएगी। जिससे पुल के एप्रोच और गुवाबारी गांव दोनों जगहों पर हो रहे कटाव को रोकने में मदद मिलेगी।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस बात कि जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई है जिससे सिल्ट को हटवाने में प्रशासनिक मदद मिल सके और किसी भी संभावित विरोध को टालते हुए कटावरोधी कार्य में और तेजी लाया जा सके। वहीं इस संबंध में जब दिघलबैंक अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे गुवाबारी पहुंच रही हैं तथा सिल्ट निकालने में किसी भी तरह के संभावित विरोध को कंट्रोल करने के लिए कोढ़ोबारी थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है।

उन्होंने कहा उन्हें गुवाबारी गांव के पास हो रहे कटाव कि भी जानकारी है और बहुत जल्द कटावरोधी कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी तरह के रिहायशी घरों के कटाव नहीं हो रहा है। एक दो लोग एहतियातन अपने जलावन आदि के घरों को कटाव के डर से तोड़कर हटा रहे हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>