डोमिनिकन गणराज्य में ट्रक बार में जा घुसा, 10 की मौत, 17 घायल

सैन जुआन (प्युर्टो रिको), एजेंसियां। कैरेबियाई देश डोमिनिकन गणराज्य में एक ट्रक के एक बार में घुस जाने पर कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। सरकारी अधिकारियों के हवाले से स्थानीय खबरों में कहा गया है कि दुर्घटना रविवार तड़के राजधानी सैंटो डोमिंगो के पश्चिम में स्थित अजुआ में हुई। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि दुर्घटना किस वजह से हुई। घायलों में से ज्यादातर को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।