डॉक्टर 25 तक काली पट्टी लगाकर काम करेंगे

मधुबनी। कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दरिंदगी मामले में 25 अगस्त तक सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। इसकी जानकारी भाषा के सचिव डॉ. कुणाल कौशल ने दी है। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को हुए बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में काला पट्टी लगाकर कार्य कर रहे हैं। इनकी मांग है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में सात वर्ष की सजा का प्रावधान हो, कोलकाता की घटना की अविलंब जांच हो और न्याय मिले।