डॉक्टर से दरिंदगी : घटना में तृणमूल कांग्रेस के नेता का हाथ : सुकांत मजूमदार
शब्द : 278 – केंद्रीय मंत्री ने कहा, बंगाल सरकार मामले की लीपापोती कर रही
कोलकाता, हि.टी.
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले पर राजनीति गर्म है। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को दावा किया कि इस जघन्य अपराध में तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद की की भूमिका हो सकती है। उन्होंने डॉक्टर के समूह के व्हाट्सएप चैट के कथित स्क्रीनशॉट भी दिखाए जिसमें मादक पदार्थ और सेक्स रैकेट का जिक्र था। उन्होंने कहा, ममता सरकार मामले की लीपापोती कर रही है।
केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डॉक्टरों की टीम के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐसी कई बातें सामने आई हैं, इसके कुछ स्क्रीनशॉट भी हमारे पास हैं जैसे ड्रग्स, रैकेट, सेक्स रैकेट आदि। तृणमूल के एक सांसद और उनके भतीजे का नाम बार-बार सामने आ रहा है। उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस में कई महिला सांसद होने के बावजूद किसी भी सांसद ने इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कहा। यहां तक कि तृणमूल की एक सांसद, तीन विधायक और दो अन्य नेताओं ने इसी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है लेकिन वे भी चुप हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने कुछ डॉक्टरों से संपर्क किया जिन्होंने चिंता जताई थी कि सबूतों से छेड़छाड़ की जा रही है। मृतक डॉक्टर का पोस्टमॉर्टम अवैध रूप से देर रात किया गया। उन्होंने कहा, बिना जांच किए पुलिस ने अभिभावकों को सूचित कर दिया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। वे यह बात परिवार वालों से कैसे कह सकते हैं? उन्होंने कहा, जिस तरह इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की गई, उससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल सरकार किसी को बचाने का प्रयास कर रही है।