डेमोक्रेसी से कश्मीर तक…, मोदी की जीत की क्या-क्या बोल रहे पाकिस्तानी, एक ने तो पढ़ दिए कसीदे

भारत के चुनावों पर पूरी दुनिया की नजर रहती है. इसीलिए जैसे ही लोकसभा चुनाव के नतीजे आए, विश्व के लगभग सभी प्रमुख मीडिया संस्थानों ने उसे कवर किया. लंबे-लंबे लेख लिखे. इसमें पाकिस्तानी भी पीछे नहीं हैं. मोदी की जीत पर पाकिस्तान के दो पूर्व राजदूतों ने अपनी राय रखी है. एक ने डेमोक्रेसी की जीत बताते हुए जमकर तारीफ की, और पाकिस्तान को सीख लेने की नसीहत दी. तो दूसरे ने कश्मीर का जिक्र कर भारत पर निशाना साधा.
पाकिस्तान के पूर्व राजदूत और शिक्षाविद हुसैन हक्कानी ने लोकसभा चुनाव और भारतीय लोकतंत्र की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत में जो कुछ हो रहा है, उससे प्रभावित हुए बिना रहना मुश्किल है. सोशल मीडिया पोस्ट में हक्कानी ने लिखा, 44 दिन की चुनाव प्रक्रिया, 90 करोड़ मतदाता, 64 करोड़ लोगों ने मतदान किया, इनमें से भी आधी महिलाएं थीं. 67% वोटिंग, 11 लाख मतदान केंद्र और 55 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें. भारत के लोकतंत्र की विशालता से प्रभावित हुए बिना रहना कठिन है.
It is hard not to be impressed by the magnitude of India’s democracy.
44-day election exercise, 900 million eligible voters, 640 million ballots cast (half of them by women), 67% turnout, 1.1 million polling booths, 5.5 million electronic voting machines!— Husain Haqqani (@husainhaqqani) June 5, 2024