डेंगू से बचाव के लिए निकाली रैली: छात्र-छात्राओं ने नारे लगाकर की अपील, घर और आसपास जमा नहीं होने दें पानी – Begusarai News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
डेंगू के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए जन जागरूकता के लिए आज बेगूसराय जिला मुख्यालय में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। ओमर बालिका उच्च विद्यालय से निकली जागरूकता रैली महिला कॉलेज, काली स्थान च
.
इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राएं एक ओर लोगों को जागरूक करने के लिए हाथ में बोर्ड लेकर चल रहे थे, तो दूसरी ओर नारे भी लगा रहे थे। जिससे सभी लोग इसके प्रति सतर्क हो जाएं। क्योंकि डेंगू के दौरान जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है। डेंगू व चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में कटता है व स्थिर पानी में पनपता है। समय पर इलाज करने से रोगी स्वस्थ हो जाता है।
![जागरूकता रैली में शामिल छात्राएं](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/08/01/1000546676_1722495889.jpg)
जागरूकता रैली में शामिल छात्राएं
कैसे होगा डेंगू से बचाव-
बचाव के लिए दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें और मच्छर भगाने वाली दवा का प्रयोग करें। टूटे-फूटे बर्तन, कूलर, एसी, फ्रिज के पानी निकासी ट्रे, पानी टंकी, गमला, फूलदान, घर के अंदर व आसपास पानी नहीं जमने दें। जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें या कीटनाशक दवा का छिड़काव करें। तेज बुखार के उपचार के लिए एस्प्रीन या ब्रुफेन की गोली न लेकर पारासिटामोल लें, यह सुरक्षित है।
बीमार होने पर अस्पताल में जाएं
रैली में शामिल उप मेयर अनिता राय ने अपील की कि तेज बुखार के साथ बदन दर्द, सर दर्द, आंखों के पीछे दर्द व जोड़ों में दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे का निशान, नाक, मसूढे, उल्टी के साथ रक्तस्राव होने पर रोगी को तुरंत सदर अस्पताल में दिखाएं। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने दुकानदारों और मॉल संचालकों से अनुरोध किया कि खाली पड़े जगहों में रखे डब्बे और कार्टून में पानी जमा नहीं होने दें।