डीएम ने बताया अधिकारियों को काम करने का तरीका: अनुमंडल और प्रखंड पदाधिकारियों के साथ की बैठक, ब्लॉक में सुधार न होने पर कार्रवाई के निर्देश – Bhagalpur News

भागलपुर समरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में गुरुवार को DM नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में प्राथमिकता सूची वाले कार्यों को लेकर जिला अनुमंडल और प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की।
.
डीएम ने पदाधिकारियों को नए साल की शुभकामना देते हुए सफलतापूर्वक काम करने के साथ अपनी पहचान कायम रखने के लिए कई टिप्स दिए।
डीएम ने कहा कि जिलास्तरीय पदाधिकारी प्रतिदिन मंथन करें कि अपने प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी से कौन-कौन कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाना चाहते हैं। इसकी कार्य योजना रोज 4:30 बजे तक बना लें और इसकी एक प्रति गोपनीय शाखा को भी उपलब्ध करवा दें।
उन्होंने प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को उस कार्य योजना का अनुपालन करने के निर्देश दिए। प्रत्येक विभाग राज्यस्तरीय रैंकिंग में प्रथम पांच (टॉप 5) जिलों की सूची में और सभी प्रखंड (टॉप-50) की सूची में रखेंगे अगर कोई प्रखंड टॉप-50 से नीचे रहता है। तो उस प्रखंड को टॉप-50 में लाने के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी लगातार प्रयास करेंगे। अगर प्रयास करने के बावजूद भी रैंकिंग में सुधार नहीं होता है तो वहां के कर्मियों और पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए वरीय पदाधिकारी स्वतंत्र होंगे।

अधिकारियों को निर्देश देते जिलाधिकारी।
कोर्ट केस के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश
उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में प्रखंड के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। यह वहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का सम्मान करने और उनसे सहयोग लेने का निर्देश दिया। सभी डीसीएलआर को अपने कोर्ट केस के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश।
तीनों एसडीओ को दखल देहानी के लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि इसके लिए ऐसी कार्य योजना बनाई जाए कि एक ही दिन में चार-पांच स्थानों में दखल देहानी दिलाई जा सके। अतिक्रमण के मामलों के निष्पादन के लिए एसडीओ और एसडीपीओ एक दिन का समय देना सुनिश्चित करें और एक ही क्षेत्र का 4- 5 अतिक्रमण हटवाने का कार्य करें।

बैठक में शामिल पदाधिकारी।।
उर्वरक दुकान पर छापेमारी के निर्देश
जिला आपूर्ति पदाधिकारी को नए राशन कार्ड बनाने में दलित और महादलित समुदाय को प्राथमिकता देने को कहा गया। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि बहुत सारे समृद्ध लोग भी राशन उठा रहे हैं। संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उनके नाम राशन कार्ड से काटने और जोड़ने का कार्य करेंगे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए प्रखंड स्तर पर शिविर लगाने और जनप्रतिनिधि से सहयोग लेने को निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीडीओ को अपने क्षेत्र के उर्वरक दुकान पर छापेमारी करवाने, बीज वितरण की निगरानी और अनुश्रवण करवाने के निर्देश दिए। वही, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को धरातल पर उतारने, पंचायत स्तरीय कर्मियों का रैंकिंग करवाने, जीविका दीदी को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है।