डबवाली में स्पार्किंग से ग्रिल मास्टर्स रेस्टोरेंट में लगी आग: सारा सामान जलकर राख, सभी ग्राहकों को सुरक्षित बाहर निकाला – dabwali News

रेस्टोरेंट में आग लगने पर बाहर निकले लोग।
हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में नेशनल हाईवे 54 पर चौटाला रोड स्थित ग्रिल मास्टर्स रेस्टोरेंट में मंगलवार को बिजली की तारों में स्पार्किंग से आग लग गई। मामले की सूचना तुरंत रेस्टोरेंट स्टाफ द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्
.
ग्राहकों में मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को जब दम घुटने जैसा महसूस हुआ और स्पार्किंग की गंध आई, तो उन्होंने जांच की। इस दौरान स्पार्किंग वाली तार से आग की लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते पूरे रेस्टोरेंट में आग फैल गई। रेस्टोरेंट से धुआं निकलता देख ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई।
सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में रेस्टोरेंट में मौजूद सभी लोग और स्टाफ सुरक्षित बाहर निकल आए। व्यस्त सड़क रोड होने के कारण घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आग लगने से रेस्टोरेंट मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है।