डबवाली में बिजली लाइन बिछाने पर किसानों का विरोध: खेत से गुजर रही लाइन का काम रोका, पुलिस की मौजूदगी में शुरू – dabwali News

डबवाली में लाइन पर काम करते कर्मी।
सिरसा जिले के डबवाली के गांव गोदिका में बिजली विभाग और किसानों के बीच विवाद सामने आया है। 11 केवी बिजली घर से दारेवाला की तरफ नई लाइन बिछाई जा रही है। इस लाइन के लिए 70-80 बिजली के खंभे लगाए जाने हैं। किसान सोहनलाल पुत्र गज्जन सिंह ने अपने खेत से बिज
.
दोनों पक्षों में जमकर बहस
उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों और कंपनी के कर्मियों से हरजाना मांगा। इस पर दोनों पक्षों में बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर बिजली विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एसएचओ सदर डबवाली ब्रह्म प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर काम शुरू करवाया।
अधिकारियों ने पुलिस को दी शिकायत
इस बिजली घर से गोदिका, दारेवाला, मुन्नावाली, कालूआना और बिज्जूवाली गांव को जोड़ा जाएगा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट रवि कुमार और एसडीओ रोड़ी डिवीजन ने काम में बाधा डालने वाले किसानों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अब पुलिस की मौजूदगी में लाइन बिछाने का काम चल रहा है।