Published On: Tue, Dec 17th, 2024

डबल मर्डर मामले की जांच के लिए पहुंचे आईजी: समस्तीपुर में घटनास्थल पर लोगों से की पूछताछ, 1 घंटे तक किया मुआयना – Samastipur News


समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हेतनपुर करीमनगर गांव में पिछले दिनों डबल मर्डर हुआ था। कांड में दरभंगा परिक्षेत्र के आईजी राजेश कुमार मंगलवार को घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल पर करीब एक घंटा से अधिक समय व्यतीत क

.

आईजी ने करीब 6 लोगों का अलग-अलग बयान लिया है। इसके साथ ही कई स्वतंत्र साक्षी का भी बयान दर्ज कराया गया है।

जांच में पहुंचे आईजी।

जांच में पहुंचे आईजी।

21 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है

मामले पर एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि घटना में दोनों ओर से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि एक व्यक्ति का उपचार चल रहा है। इस मामले में दोनों ओर से 21 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक नवीन सिंह के पिता तपेश्वर सिंह द्वारा सौरभ गौरव समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

मृतक गौरव के पिता अजय सिंह ने भी आठ लोगों को आरोपी बनाया है। एसपी ने बताया कि शुरुआती दौर में इस मामला के पीछे जमीन विवाद की भी बात सामने आ रही थी। हालांकि इस मामले में अनुसंधान का एंगल दूसरी ओर भी जा रहा है। हालांकि उन्होंने उस एंगल को नहीं बताया और कहा कि पुलिस अभी जांच कर रही है।

मुआयना करने पहुंचे आईजी।

मुआयना करने पहुंचे आईजी।

शनिवार रात हुई थी हत्या की घटना

दरअसल, जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हेतनपुर करीमनगर मोहल्ला में पाटीदारों के बीच हुई हिंसक झड़प और गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। एक पक्ष से नवीन सिंह की मौत हुई थी जबकि दूसरे पक्ष से गौरव सिंह की मौत हुई थी। इस मामले में अभी सौरभ का उपचार पटना के अस्पताल में चल रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>