Published On: Wed, Aug 7th, 2024

ट्रैफिक को लेकर 36 स्थानों पर पदाधिकारी नियुक्त: सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, छोटे वाहनों के भी बदले गए रूट – Nalanda News


ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सजग हुई पुलिस।

केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती की परीक्षा आज से नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के 25 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एकल पाली में 12:00 बजे शुरू होगा। 2:00 बजे समाप्त होगी।

.

निजी वाहनों से परीक्षा देने के लिए पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को ट्रैफिक का सामना करना न पड़े। इसे लेकर मुकम्मल व्यवस्था की गई। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह प्रातः 8:00 बजे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाएंगे। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखेंगे।

शहर में वाहनों के लिए बदले गए रूट

अस्पताल चौक से रेलवे स्टेशन बिहार शरीफ की ओर जाने वाली सभी प्रकार की निजी चार पहिया, दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इस रास्ते से जाने वाले वाहन सुबह 8:00 बजे से 4:00 तक अस्पताल चौक से एतवारी बाजार मोड़, सोगरा स्कूल,अंबेर तीनमुहानी होते हुए रेलवे स्टेशन की ओर जाएगी।

साथ ही रेलवे स्टेशन से सोहसराय एवं रामचंद्र की ओर जाने वाली निजी वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इस मार्ग से आने वाली वाहन अब कचहरी चौक से भैसासुर,अस्पताल चौक की ओर से जाएगी। साथ ही नालंदा समाहरणालय एवं सोगरा उच्च विद्यालय के तरफ से जाना पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।

36 स्थानों पर लगाए गए पुलिस बल

36 स्थानों पर लगाए गए पुलिस बल

दोषी पर होगी कार्रवाई

सभी प्रकार के भारी-वाहन बस, ट्रैक्टर इत्यादि सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे। यदि किसी के द्वारा उक्त नियम का उल्लंघन किया गया तो संबंधित थाना अध्यक्ष दोषी व्यक्ति/ वाहन मालिक के विरुद्ध नियम अनुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

पटना, नवादा, राजगीर से आने वाली सभी बसें भारी वाहन सोहसराय से 17 नंबर मोड़, पिचासा, रामचंद्रपुर बस स्टैंड एवं कारगिल बस स्टैंड से संचालन होगी। नवादा एवं राजगीर से आने वाले सभी बसें कारगिल बस स्टैंड, रामचंद्रपुर बस स्टैंड तक रहेगी। बरबीघा एवं अस्थावां की ओर से आने वाले सभी वैसे भारी वाहन नकटपुरा बायपास तुंगी बाईपास होकर आवागमन करेगी।

सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ एवं ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त आदेश में बताया कि कुल 36 स्थान पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए यातायात व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>