ट्रेन से नीचे गिरने से युवक का कटा पैर: समस्तीपुर में इलाज के दौरान मौत, बक्सर का रहने वाला था; हाजीपुर-बरौनी रूट पर हादसा – Samastipur News

सदर अस्पताल में परिजनों के इंतजार में विद्यापति नगर थाने की पुलिस
समस्तीपुर के हाजीपुर-बरौनी रेल खंड पर ट्रेन से नीचे गिरने से एक यात्री का पैर कट गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना विद्यापति नगर बोचहा हॉल्ट के पास की है।
.
मृतक की पहचान बक्सर के धकौंज निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र भिखारी यादव के तौर पर हुई है। रेल पुलिस की ओर से परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

घटना की जानकारी देते हुए चौकीदार विकास कुमार।
रेलवे ट्रक पर मिला था युवक
स्थानीय चौकीदार विकास कुमार ने बताया कि हॉल्ट के पास ट्रेन से एक यात्री के गिरने की सूचना मिली थी। उसका पैर कट गया था। रेलवे ट्रैक पर गंभीर हालत में पड़ा था। रेल पुलिस ने घायल को PHC में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई।
मौत से पहले युवक ने 2 मोबाइल नंबर बताया था। फोन करने पर पता चला कि युवक बक्सर का रहने वाला था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।