Published On: Sun, Jul 14th, 2024

ट्रेन में दो बड़े बैग के साथ बैठा था शख्‍स, RPF ने पूछा- इसमें क्‍या है?


मुलताई (मध्‍य प्रदेश). भारत में लाखों करोड़ों की तादाद में लोग रोजना ट्रेन से सफर करते हैं. भारतीय रेल दुनिया के बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. ऐसे में ट्रेन के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा हमेशा से बड़ी चुनौती रही है. इंडियन रेलवे लगातार सिक्‍योरिटी सिस्‍टम को दुरुस्‍त करने में जुटा रहता है. RPF और GRP के जवान चौबीसों घंटे रेलवे सिस्‍टम को सुरक्षित करने के लिए प्रयासरत रहते हैं. विशाल नेटवर्क होने की वजह से ट्रेनों के जरिये होने वाली अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना और उसपर नजर रखना भी RPF और GRP के लिए बड़ा चैलेंज है, जिसे ये दोनों बखूबी निभाते भी हैं. RPF ने हाल में ही सतर्कता और सजगता का एक और उदाहरण पेश किया है.

दरअसल, RPF को गुप्‍त सूचना मिली थी कि एक शख्‍स शराब की खेप लेकर दक्षिण एक्‍सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्‍या 12722) से जा रहा है. RPF को बताया गया था कि इस शख्‍स के पास दो बड़े-बड़े बैग हैं. सीक्रेट इंफॉर्मेशन के बाद RPF की टीम चौकस हो गई और निगरानी बढ़ा दी. दक्षिण एक्‍सप्रेस ट्रेन जब मुलताई रेलवे स्‍टेशन पर दोपहर बाद करीब 2:35 बजे पहुंची तो RPF की टीम मौके पर पहुंच गई. ट्रेन की तलाशी ली जाने लगी. जवान जब ट्रेन की लास्‍ट बोगी में पहुंचे तो दो बड़े बैग के साथ शख्‍स दिख गया.

गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन में चढ़ने वाले थे 8 लोग, GRP ने पूछा कहां जाना है, फिर हुआ बड़े रैकेट का भंडाफोड़

ट्रेन के आखिरी कोच में था सवार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शख्‍स दक्षिण एक्‍सप्रेस के लास्‍ट लगे जनरल कोच में सवार था. RPF की टीम उस बोगी में पहुंची और संदिग्ध शख्‍स से बैग खोलकर दिखाने को कहा. शख्‍स ने तो पहले आनाकानी की पर बाद में जवानों की ओर से सख्‍ती बरतने के बाद आरोपी ने बैग खोला. बैग में पैक सामान को देखकर RPF जवानों के होश उड़ गए. दोनों बैग में 1 या 2 दर्जन नहीं, बल्कि अंग्रेजी शराब की कुल 225 बोतलें थीं. बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें देखकर RPF जवान का माथा भी ठनक गया. इसके बाद शराब तस्‍कर को ट्रेन से उतार कर RPF ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया.

प्‍लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन के रुकते ही एक्‍शन
दक्षिण एक्‍सप्रेस से शराब की खेप बरामद करने की घटना 12 जुलाई 2024 की है. ट्रेन जैसे ही मुलताई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पहुंची RPF की टीम एक्टिव हो गई. ट्रेन के पीछे वाले सामान्य कोच के सामने एक व्यक्ति को दो भारी बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया. उसे रोककर पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम समर सिंह चौहान बताया. उसने बताया कि वह औरंगाबाद (बिहार) का रहने वाला है. आरोपी समर सिंह ने बताया कि दोनों बैग उसके हैं. जब बैग के अंदर रखे वजनी सामान के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि उसमें अंग्रेजी शराब है. इसके बाद संबंधित व्यक्ति और दोनों बैगों को आरपीएफ थाना लाकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई.

Tags: Illegal liquor, Indian Railway news, Railway Station

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>